
हिंदी साहित्य की अमूल्य निधियों को जानने का अवसर
चेन्नई. केंद्र सरकार के कार्यालयों में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति चेन्नई द्वारा प्रतिवर्ष कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत हाल ही हिंदी पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन कर्मचारी राज्य बीमा निगम कार्यालय, नुंगमबाक्कम में किया गया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अपर आयुक्त एस.वी. कृष्ण कुमार ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के इस प्रयास की सराहना की।
उन्होंने कहा कि आज के इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में जब हम पुस्तक पढऩे की आदत को धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं, समिति द्वारा हिंदी पुस्तक समीक्षा का आयोजन एक प्रशंसनीय प्रयास है। ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम हिंदी साहित्य की अमूल्य निधियों को जान पाते हैं और उन पुस्तकों की भी जानकारी हासिल कर पाते हैं जिन्हें पढऩे का मौका हमें कभी नहीं मिला।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यालयों के 18 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया तथा शरत चंद्र, कृष्णा सोबती, यशपाल और राजेंद्र यादव की विभिन्न पुस्तकों की समीक्षा प्रस्तुत की गई। समीक्षित पुस्तकों में दिव्या, झूठा-सच, जिंदगीनामा, सूरजमुखी अंधेरे के, मित्रो मरजानी, चरित्रहीन, परिणीता, देवदास आदि शामिल थे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में दक्षिण रेलवे के उप महाप्रबंधक डॉ दीनानाथ सिंह, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सेवानिवृत्त प्रबंधक डॉ. बशीर अहमद और राजस्थान पत्रिका, चेन्नई के वरिष्ठ उप संपादक संतोष तिवारी थे। प्रतियोगिता के पश्चात निर्णायकों ने प्रतियोगिता, समीक्षित पुस्तकों और प्रतिभागियों की समीक्षा पर अपने -अपने विचार प्रस्तुत किए।
इन्द्रधनुषी रंगों के साथ मनाया कलर्स डे
चेन्नई. श्री बादलचंद सायरचंद चोरडिय़ा जैन स्कूल में शनिवार को कलर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर एलकेजी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों को इन्द्रधनुष के सात रंगों के साथ कक्षाओं को लाल, पीला, नीला, हरा, बैंगनी, नारंगी, गहरा नीला आदि सात रंगों के गुब्बारों से सजाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इन्द्रधनुष के रंगों की जानकारी देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के करस्पोंडेंट शांतिलाल चोरडिय़ा व सचिव संजय भंसाली ने विद्यार्थियों का उत्साहवद्र्धन किया।
इससे पूर्व स्कूल द्वारा गत दिनों फ्रैसर्स डे मनाया गया जिसमें नए विद्यार्थियों का स्वागत माला और मुकुट पहनाकर किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई।
Published on:
12 Aug 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
