
Organizing eye check up and medical camps
चेन्नई।राजस्थान यूथ एसोसिएशन कॉस्मो द्वारा अपनी मेडीबैंक परियोजना के अंतर्गत श्री बादलचंद सुगनकंवर चोरडिय़ा ट्रस्ट के सहयोग से नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ९२ लोगों की नेत्र जांच की गई। मोतियाबिंद पाए गए 36 लोगों का ऑपरेशन और कमजोर नजर वाले २२ लोगों के चश्मे वितरित किए जाएंगे।
प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को होने वाले नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन शांतिदेवी जवाहरमल चंदन डे केयर एंड डायोग्नास्टिक सेंटर में किया जाता है। जिसके अंतर्गत नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच, शल्य चिकित्सा एवं चश्मा वितरण शंकरा आई हॉस्पिटल पम्मल के सहयोग से किया जाता है। इस माह के शिविर का आयोजन मोहनलाल बंसीलाल बाफणा के सहयोग से किया गया। शिविर में परियोजना संरक्षक अजय नाहर के अलावा उमेश अग्रवाल, पारस बाफणा, राजेश कटारिया, अरुण बोहरा, गिरि मूंदड़ा, नितेश कुमार, मनोज जैन, नवरतन गादिया आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
लूट के आरोप में तीन किन्नर गिरफ्तार
कोयम्बेडु बस टर्मिनस पर २८ वर्षीय युवक को लूटने वाले तीन आरोपी किन्नरों को सीएमबीटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किन्नरों के नाम माया, मनकुट और सौभ्या है। पुलिस ने बताया पीडि़त कुप्पुसामी (२८) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कुप्पुसामी तिरुवण्णामलै का रहने वाला है। वह चेन्नई में राजमिस्त्री का काम करता है। रविवार को वह तिरुवण्णामलै जाने के लिए कोयम्बेडु बस टर्मिनस आया था। उसी दौरान तीनों किन्नरों ने उससे पैसे मांगे।
उसने दस रुपए का नोट दिया लेकिन वे उसके साथ झगड़ा करने लगी और उसके छह हजार रुपए छीनकर भाग गई और उसके साथ मारपीट भी की। कुप्पुसामी ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दी। शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
02 Jul 2019 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
