26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयधरनी सहित अन्य कांग्रेस सदस्यों को सदन से किया बाहर

विधानसभा में मंगलवार को अध्यक्ष पी. धनपाल के आदेश पर कांग्रेस विधायक एस. विजयधरनी सहित कांग्रेस के अन्य सदस्यों को सदन...

3 min read
Google source verification
Other Congress members

Other Congress members

चेन्नई।विधानसभा में मंगलवार को अध्यक्ष पी. धनपाल के आदेश पर कांग्रेस विधायक एस. विजयधरनी सहित कांग्रेस के अन्य सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। प्रश्नकाल के दौरान विजयधरनी अपने निर्वाचन क्षेत्र में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सहायता की मांग कर रही थी, लेकिन धनपाल ने उन्हें अपनी बात जारी रखने की अनुमति नहीं दी।

अध्यक्ष के लगातार टोकने के बावजूद विजयधरनी चुप नहीं हुई। इसके बाद धनपाल ने उनसे कहा कि क्या उन्होंने इस मुद्दे पर पहले व्यक्तिगत रूप से किसी मंत्री से बात की है? इस बात से नाराज होकर विजयधरनी सहित कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने धनपाल से अपनी टिप्पणी को विधानसभा लॉग से हटाने की मांग करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन धनपाल ने अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए विधानसभा गार्ड से विजयधरनी और कांग्रेस के अन्य सदस्यों को सदन से निकालने का आदेश दे दिया।

बाहर आने के बाद संवाददाताओं को विजयधरनी ने रोते हुए बताया कि उनको सदन के मार्शल द्वारा बाहर कराया गया है। हमारी बातों पर ध्यान देने के बजाय धनपाल का एकमात्र इरादा हमें सदन से बाहर करना था। मार्शल ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। ऐसे में स्पीकार को घटना का जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।


वलपरई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिले के वलपरई तालुक में कई दिनों से जारी भारी बरसात पहले तो मौसम को खुशनुमा बनाती रही लेकिन अब परेशानी का सबब बन गई है। लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार को कुल ५८ मिमी बरसात के कारण जिला प्रशासन को एहतियातन तालुक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी। बरसात के कारण मंगलवार को भी स्कूलों में छुट्टी रही। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन, पेड़ों के टूट जाने या गिर जाने के साथ ही मकान गिरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दक्षिण-पश्चिमी मानसून की सक्रियता के कारण मूसलाधार बारिश ने अनेक पहाडिय़ों को झरने का रूप दे दिया है। चिन्नाकल्लर झरने व निरार बांध से हो रही तेज पानी की आवक के कारण शोलायार बांध तेजी से भर रहा है। सोमवार को बांध में कुल ६,००० क्यूसेक पानी की आवक के कारण १६० फीट की क्षमता वाला यह बांध ८० फीट तक भर गया है।

बारिश के साथ तेज तूफान ने कई इलाकों में यातायात की रफ्तार धीमी कर दी है। वलपरई से मलकापारा होकर केरल की ओर जानेवाली मुख्य सडक़ पर कई पेड़ धराशायी हो गए जिसकी वजह से यातायात बाधित रहा। पेरियाकल्लार, चिन्नाकल्लार, कंजमलई, सिरुकुन्द्रा, कुरंगुमुडी आदि इलाकों में बारिश और तेज तूफान के कारण गिरे पेड़ों ने बिजली की आपूर्ति को भी बाधित किया। तालुक के करुमडई व नदुमलई चाय के बागानों में कई पेड़ों के गिर जाने की खबर है।

तालुक के वाजीतोतम इलाके में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिएकहा गया है। रविवार को बरसात के दौरान उमा नामक महिला का खपरैल का मकान ढह जाने से वह मलबे में दब गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे बाहर निकाला।

इसी तरह से कामराजनगर इलाके में बारिश के साथ आए तूफान की वजह से मकान पर पेड़ गिर जाने से एक महिला घायल हो गई। कई इलाकों में बिजली के खंभे गिर जाने के कारण कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे। बरसात के कारण भवानी, नोयल व चिन्नार नदियां उफान पर हैं। झीलों व तालाबों में भी पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। सिरुवानी व पेरूर बांध में भी पानी की आवक तेज हुई है जिसकी वजह से जल स्तर में वृध्दि हुई है। अजियार बांध में भी पानी की आवक तेज होने से ५८ फीट तक पानी जमा हो गया है। बांधकी कुल क्षमता १२० फीट है।

पड़ोसी जिले तिरुपुर में भी बरसात के कारण अमरावती में कुल ६४ फीट पानी जमा हो गया है जबकि इसकी कुल क्षमता ९० फीट की है। तेज बरसात के कारण जिला प्रशासन ने जिले में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है।