
Chennai News : जूस में सिलिका जेल
चेन्नई. तिरुवल्लूर में सिलिका जेल मिला जूस (drinking juice mixed silica gel) पीने से 13 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने एक स्थानीय दुकान से जूस खरीदा था। जूस पीने के बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। उन्होंने तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने बताया कि जूस में सिलिका जेल मिला था। सिलिका जेल (drinking juice mixed silica gel) एक तरह का अवशोषक होता है जो हवा में मौजूद नमी को सोख लेता है। इसे अक्सर जूते और चमड़े के सामान को नमी से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सिलिका जेल का सेवन करना हानिकारक हो सकता है।
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे बाहर से जूस खरीदने से पहले सावधानी बरतें। जूस खरीदते समय ध्यान दें कि जूस में कोई अवांछित पदार्थ न मिला हो।
विभाग ने कहा कि यदि आपको किसी जूस में सिलिका जेल (drinking juice mixed silica gel) या अन्य अवांछित पदार्थ मिला दिखाई दे तो तुरंत उसे न पिएं और इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
13 people admitted to hospital after drinking juice mixed with silica gel in Tiruvallur
Published on:
25 Sept 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
