
People welcomed the arrival of Saturn Shivalinga's Velure
चेन्नई।आस्टे्रलिया के कोस्टगार्ड में आयोजित कामनवेल्थ खेल में भारत के सतीश शिवलिंगम के भारत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने के बाद शुक्रवार को तमिलनाडु के वेलूर स्थित सतुआचारी स्थित अपने घर पहुंचने पर माता पिता के साथ स्थानीय लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया। इसके बाद प्रशासन की ओर से नेताजी खेल मैदान में सतीश के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर व राजस्व मंत्री के.सी.वीरमणि व मजदूर कल्याण मंत्री डा.निलोफर कबील ने स्वर्ण पदक विजेता सतीश को शाल ओढ़ा कर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए सतीश ने प्रशिक्षण के दौरान की गई कड़ी मेहनत व माता पिता के पूर्ण सहयोग के बारे में बताया। आज देश के साथ साथ राज्य का भी नाम रोशन हुआ है। समारोह में सतीश के माता पिता, कलक्टर रामण, विधायक लोगनादन रवि, कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक पकलवन सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे व प्रशंसकगण उपस्थित थे।
चार मंत्रियों के यौन उत्पीडऩ के मामले जल्द सामने आएंगे
टीटीवी दिनकरण गुट का दावा
आर.के. नगर विधायक टीटीवी. दिनकरण के कट्टर समर्थक और वरिष्ठ नेता पी. वेट्रीवेल ने चांैकाने वाला दावा करते हुए कहा कि जल्द ही चार मंत्रियों के यौन उत्पीडऩ के मामले सामने आएंगे। यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा बहुत ज्यादा बात करने वाले तमिलनाडु के चार मंत्रियों पर यौन उत्पीडऩ का मामला है और जल्द ही सबूतों के साथ यह सामने आएगा। वेट्रीवेल का यह दावा उस वक्त सामने आया है जब पहले से ही उच्चाधिकारियों के साथ अनैतिक कार्य करने को कहने वाली सहायक प्रोफेसर का मामला इन दिनों सुर्खियों में है।
गौरतलब है कि हाल ही में वेट्रीवेल ने कहा था कि केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सामने के लिए ही रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। लेकिन भाजपा की यह कोशिश कभी भी कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार मोदी सरकार के रूप में काम कर रही है।
Published on:
28 Apr 2018 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
