31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलैयाराजा से मिले पीएम मोदी, कहा- इनकी प्रतिभा ने ‘संगीत और संस्कृति पर डाला प्रभाव’

PM Modi Delhi

2 min read
Google source verification
PM Modi Delhi

चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा सांसद व संगीतकार इलैयाराजा से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए दी। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, आज राज्यसभा सांसद इलैयाराजा से मिलकर बहुत खुशी हुई। इलैयाराजा एक ऐसे दिग्गज संगीतकार हैं, जिनकी प्रतिभा ने हमारे संगीत और संस्कृति पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। वे हर मायने में एक श्रेष्ठ व्यक्ति हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले लंदन में अपनी पहली पश्चिमी शास्त्रीय सिम्फनी वैलिएंट में प्रस्तुत कर एक बार फिर इतिहास रच दिया। पीएम मोदी ने पोस्ट में आगे लिखा कि इलैयाराजा के इस प्रदर्शन में विश्व प्रसिद्ध रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा भी शामिल था। उनकी संगीत की बेजोड़ यात्रा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि एक और नया अध्याय जोड़ती है- जो वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करती है।

पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद राज्यसभा सांसद इलैयाराजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीर शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक यादगार मुलाकात हुई। हमने कई विषयों पर बात की, जिसमें मेरी सिम्फनी "वैलिएंट" भी शामिल है। उनकी सराहना और समर्थन से अभिभूत हूं। बता दें कि इलैयाराजा साल 2022 में राज्यसभा सांसद बने थे। उन्होंने संगीत के दम पर कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। उन्होंने एक सामान्य पृष्ठभूमि से उठ कर कामयाबी की नई बुलंदियों को छूआ।