27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: चेन्नई पुलिस कमिश्नर संदीप राठौड़ ने नाव से बाढ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

पुलिस अधिकारियों को ड्रोन के माध्यम से प्रभावित लोगों की पहचान करने और उनकी तुरंत मदद करने का भी निर्देश दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
VIDEO: चेन्नई पुलिस कमिश्नर संदीप राठौड़ ने नाव से बाढ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

VIDEO: चेन्नई पुलिस कमिश्नर संदीप राठौड़ ने नाव से बाढ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

चेन्नई.

चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में चक्रवात ‘माइकॉम’ द्वारा भारी तबाही मचाने के दो दिन बाद स्थानीय लोगों को जलभराव और बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ा। स्थानीय एजेंसियों के कर्मचारियों ने राहत और पुनर्वास के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप रॉय राठौड़ नाव से वेलचेरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और लोगों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ड्रोन के माध्यम से प्रभावित लोगों की पहचान करने और उनकी तुरंत मदद करने का भी निर्देश दिया।

वहीं, चेन्नई मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सार्वजनिक सहायता और बचाव सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की है। चेन्नई मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घोषणा की कि हेल्पलाइन नंबर 2345 - 2359, 2345 - 2360, 2345 - 2361, 2345 - 2377 और बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 2345 - 2437 पर कॉल किया जा सकता है।

वहीं, चेन्नई मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सार्वजनिक सहायता और बचाव सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की है। चेन्नई मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घोषणा की कि हेल्पलाइन नंबर 2345 - 2359, 2345 - 2360, 2345 - 2361, 2345 - 2377 और बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 2345 - 2437 पर कॉल किया जा सकता है।