आतंकवादी हमले के मद्देनजर पुलिस की तैयारी का आंकलन करने के लिए बुधवार को कानून प्रवर्तन अभिकरण एवं पुलिस द्वारा मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। पुलिस एवं तटीय सुरक्षा समूह (सीएसजी) के संयुक्त सहयोग से
चेन्नई।आतंकवादी हमले के मद्देनजर पुलिस की तैयारी का आंकलन करने के लिए बुधवार को कानून प्रवर्तन अभिकरण एवं पुलिस द्वारा मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। पुलिस एवं तटीय सुरक्षा समूह (सीएसजी) के संयुक्त सहयोग से किए गए सागर कवच नामक इस कृत्रिम कार्रवाई में महानगर के महत्वपूर्ण जंक्शनों पर वाहनों का निरीक्षण भी किया गया।
इस अभ्यास के दौरान आतंकवादियों की भूमिका में 11 सीएसजी कर्मियों का एक दल समुद्र के अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में दाखिल होने का प्रयास करता हुआ दिखाया गया था। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मॉक ड्रील के दौरान पहले इन्हें गिरफ्तार किया गया और अभ्यास समाप्त होने के बाद छोड़ दिया गया।
कानूनी पेशेवरों की बढ़ती मांग होगी पूरी
कानूनी पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यहां वंडलूर स्थित क्रेस्सेंट यूनिवर्सिटी में बुधवार को स्कूल आफ लॉ का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एफ.एम. इब्राहिम कलीफुल्ला ने किया। बीएस अब्दुर्रहमान क्रिसेंट विश्वविद्यालय परिसर में इस नए स्कूल का लक्ष्य कानूनी पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। इसके जरिए विद्यार्थी स्नातक कर विधि सेवा या अधिवक्ता के रूप में अपना कॅरियर बना सकेंगे। इसमें कई एकीकृत कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।
वीसी अब्दुल कादिर ए.रहमान बुहारी ने कहा कि व्यवसाय एवं कारपोरेट के क्षेत्र में कानूनी पेशेवरों की भारी मांग है।इस जरूरत को विद्यार्थी अपने ज्ञान, प्रयोग और कौशल से पूरा करेंगे। कानून के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल होगी। इस मौके पर मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व जज के.एन.बाशा तथा जस्टिस जी.एम.अकबर अली भी उपस्थित थे। साथ ही विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्रबंध बोर्ड के सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।
मानसिक रोगी बेटी को गला घोंटकर मार डाला
एक पिता ने मानसिक रूप से बीमार १७ वर्षीया बेटी से परेशान होकर रस्सी से उसे गला घोंटकर मार डाला और पुलिस में आत्मसमर्पण कर दिया। मामला नेरकुंड्रम इलाके का है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी आदिकेशवन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला आदिकेशवन अपनी पत्नी मोहना और मानसिक रोगी बेटी कौशल्या (१७) के साथ नेरकुंड्रम के अम्मनकोविल स्ट्रीट में रहता है। कौशल्या मानसिक रूप से बीमार थी। उसे संभालने के लिए हमेशा दोनों में से जने को उसके साथ रहना पड़ता था।
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले आदिकेशवन और उसकी पत्नी मोहना के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद मोहना बेटी कौशल्या को लेकर घर छोडक़र चली गई। दोनों अलग अलग रहने लगे। लेकिन पिछले महीने मोहना बेटी को आदिकेशवन को सौंप कर चली गई। आदिकेशवन उसका ख्याल नहीं रख पा रहा था। वह कौशल्या की देखरेख करने से परेशान हो गया था। बुधवार सुबह जब कौशल्या को मिर्गी का दौरा पड़ा तो उसने रस्सी से उसे गला घोंटकर मार डाला। उसके बाद वह कोयम्बेडु पुलिस थाना गया और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसके घर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए केएमसी सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आदिकेशवन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।