26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : प्रवासियों का मानना मायड़ में विकास धीमा, मगर निवेश के इच्छुक

प्रवासी राजस्थानियों के मातृभूमि प्रेम पर राजस्थान पत्रिका का सर्वे: राजस्थानी संस्कृति पर प्रवासी महसूस करते हैं गौरव का अनुभव

2 min read
Google source verification
Rajasthan News : प्रवासियों का मानना मायड़ में विकास धीमा, मगर निवेश के इच्छुक

Rajasthan News : प्रवासियों का मानना मायड़ में विकास धीमा, मगर निवेश के इच्छुक

तमिलनाडु में कई दशकों से बसे प्रवासी राजस्थानियों का अपनी मातृभूमि से बना हुआ है। उनको अपनी संस्कृति, आहार-विचार पर पूरा गौरव है। वे मायड़ में निवेश कर वहां की न केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक संरचना के विकास का भी इरादा रखते हैं।

यह रुझान राजस्थान पत्रिका के प्रवासी राजस्थानियों के मातृभूमि प्रेम को लेकर कराए गए सर्वे से मिला।

सर्वे के परिणाम के अनुसार 42.6 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो तमिलनाडु में 50 या उससे अधिक वर्षों से बसे हैं। 74.1 प्रतिशत प्रवासी आबादी मारवाड़ से है। राजस्थान की संस्कृति, तीज-त्यौहार, ऐतिहासिक स्थल और खान-पान की उनको खूब याद आती है। 40 प्रतिशत लोगों का विचार है कि राजस्थान में तकनीकी और औद्योगिक विकास की आवश्यकता है। सर्वे में शामिल 40.7 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अगर लाभकारी प्रस्ताव मिले तो वे राजस्थान के आर्थिक विकास में निवेश के इच्छुक हैं। इसी तरह 44.4 प्रतिशत प्रवासियों ने रिटायरमेंट लाइफ राजस्थान में बिताने की इच्छा जताई।

160 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

160 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। जमीन अभी तक फाइनल नहीं हुई है। भूमि एवं अन्य सुविधाएं मिलते ही प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

नरेंद्र श्रीश्रीमाल, चेयरमैन मेडीसेल्स ग्रुप आफ कंपनीज

दो स्कूलों का निर्माण करवाया

मारवाड़ जंक्शन तहसील स्थित मांडा गांव में दो स्कूलों का निर्माण करवाया। चार लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी बनाई जिससे पूरे गांव को पीने का पानी मिलता है। एक अस्पताल भी बनाया है जहां रोजाना 50 से अधिक मरीजों का इलाज होता है और उन्हें तीन दिन के लिए निशुल्क दवाएं भी दी जाती है।

-प्यारेलाल पितलिया, भामाशाह सम्मान से सम्मानित

खेतपालिया स्कील डेवलपमेंट सेंटर

ब्यावर में खेतपालिया स्कील डेवलपमेंट सेंटर का निर्माण कराया जो पांच मंजिला है जिसका जल्द उद्घाटन होगा। ब्यावर कोर्ट में सोलर प्लांट के साथ ही इसका रिनोवेशन करवाया। बाबरा पाली की सरकारी स्कूल में आरसीसी हॉल बनवाया जिसमें 2,000 बच्चे एक साथ बैठ सकते हैं।

- सुनील खेतपालिया, भामाशाह सम्मान से सम्मानित

सर्वे में पूछे गए प्रश्न :

आपका परिवार तमिलनाडु में कितने साल पहले आया था?

42.6 प्रतिशत ने कहा- 50 से अधिक वर्ष पहले

राजस्थान की क्या बात आपको खूब याद आती है?

31.5% ने कहा-वहां की आबोहवा

31.5% ने कहा- ऐतिहासिक स्थल और खान-पान

2022 में आप कितनी बार राजस्थान गए?

दो बार, 57.4% ने कहा

मारवाड़ी में किसी को बात करते सुनते हैं तो क्या करने का मन करता है?

53.7% ने कहा- भाषा सुनकर अपनेपन के भाव से मुस्कुरा देते हैं

क्या रिटायरमेंट लाइफ राजस्थान में बिताना चाहेंगे?

हां, बोले 44.4 %

राजस्थान के विकास के बारे में आपकी राय?

40.7% बोले, पहले से विकास हुआ है,

क्या आप राजस्थान के आर्थिक विकास में निवेश के इच्छुक हैं?

40.7% ने कहा-लाभकारी प्रस्ताव मिले तो संभव