26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chennai News : सनातन धर्म पर टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के खिलाफ नया मामला दर्ज

सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर टिप्पणी मामले में डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) और पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा के खिलाफ दिल्ली के एक एडवोकेट ने उच्चतम न्यायालय में नया मुकदमा दायर किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले लंबित याचिकाओं के साथ जोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
Chennai News : सनातन धर्म पर टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के खिलाफ नया मामला दर्ज

Chennai News : सनातन धर्म पर टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के खिलाफ नया मामला दर्ज

चेन्नई. सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर टिप्पणी मामले में डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) और पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए याचिकाकर्ता एडवोकेट ने FIR दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और सामाजिक सद्भाव को नुकसान हुआ है।

जज अनिरुद्ध बोस की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका पर नोटिस जारी नहीं किया है। लेकिन इसे चेन्नई के एक वकील की इसी तरह की याचिका के साथ टैग कर दिया, जिसमें शीर्ष अदालत ने पिछले सप्ताह नोटिस जारी किया था।

तमिलनाडु सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ये याचिकाएं ‘प्रचार हित याचिकाएं’ हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए देशभर में विभिन्न उच्च न्यायालयों में 40 रिट याचिकाएं दायर की गई हैं।

पीठ ने कहा कि वह याचिका पर नोटिस जारी नहीं करेगी और इसे लंबित याचिका के साथ टैग करेगी। यह मामला अदालत के समक्ष तब आया जब वह वकील विनीत जिंदल के एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेश के संदर्भ में नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए स्वत: संज्ञान FIR दर्ज नहीं करने के लिए दिल्ली और चेन्नई पुलिस के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई की मांग की थी।

क्या है मामला?

उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने 20 जुलाई को एक जनसभा में कहा था कि सनातन धर्म (Sanatan Dharma) समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। यह धर्म (Sanatan Dharma) सभी धर्मों को समान नहीं मानता है और महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है।

ए राजा ने भी इसी तरह की टिप्पणियां की थीं। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म (Sanatan Dharma) एक षड्यंत्र है जिसका उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना और अन्य धर्मों को दबाना है।

इन टिप्पणियों के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। तमिलनाडु में कई जगहों पर हिंसा भी हुई थी।

क्या होगा आगे?

सुप्रीम कोर्ट अब इन याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत यह तय करेगी कि क्या इन टिप्पणियों के लिए FIR दर्ज की जानी चाहिए।

An advocate has filed a new case in the Supreme Court against DMK leader Udayanidhi Stalin and A Raja in the case of comments on Sanatan Dharma.