28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवन-पूजन, धार्मिक आयोजन, तेजा गायन

वीर तेजाजी महाराज मंदिर का पांच दिवसीय़ प्रतिष्ठा महोत्सव Satyavadi Veer Tejaji Maharaj Temple Pran-Pratishtha Festival in Chennai

3 min read
Google source verification
Satyavadi Veer Tejaji Maharaj Temple Pran-Pratishtha Festival in Chennai

Satyavadi Veer Tejaji Maharaj Temple Pran-Pratishtha Festival in Chennai

चेन्नई. श्री जाट नवयुवक मंडल तमिलनाडु के तत्वावधान में चेन्नई के पुझल शक्तिवेल नगर में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज एवं आदि देवों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने यज्ञ में आहूतियां दीं। सुबह नित्य पूजन व मूर्तिवास, जलाधिवास, अनाधिवास, शर्कराधिवास, हवन का आयोजन हुआ। आचार्य पंडित भागीरथ शास्त्री कुड़छी के नेतृत्व में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करवाए गए। दरियावजी धोलिया, कालुराम लंगोट, बस्तीराम लालरिया एवं सुरेश सोमवरवाल एंड पार्टी ने तेजा गायन की प्रस्तुति दी। श्री जाट नवयुवक मंडल तमिलनाडु के प्रबंध न्यासी सहदेवराम बेड़ा सैंसड़ा, अध्यक्ष हनुमान मुण्डेल ढाणीपुरा, उपाध्यक्ष रामचन्द्र गोदारा कुड़छी, सचिव ओमप्रकाश फड़ौलिया सैंसड़ा, सह सचिव महेन्द्र भंवरिया भूरियासनी, कोषाध्यक्ष नाथुराम गोदारा कुड़छी तथा सह कोषाध्यक्ष राजूराम जाजड़ा कजनाऊ कल्ला के साथ ही मंडल के खेल मंत्री, सलाहकार, कार्यकारिणी सदस्य व ट्रस्टियों ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। श्री जाट समाज तमिलनाडु के चेयरमैन दुर्गाराम गोदारा, प्रबंध न्यासी प्रेमाराम खीचड़, मुख्य सलाहकार पूनाराम हायल, तोगाराम गोदारा व डालूराम बेनीवाल, अध्यक्ष पुरखाराम कसवां, उपाध्यक्ष अचलाराम बरकिया, सचिव हुकमाराम गोदारा, सह सचिव खींयाराम लूम्बरोड, कोषाध्यक्ष कुम्भाराम चोयल एवं सह कोषाध्यक्ष चुतराराम बेनीवाल के साथ ही वीर तेजा जाट नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मांगीलाल लूम्बरोड, सचिव चुतराराम गोदारा एवं कोषाध्यक्ष लक्ष्मण गोलिया और तेजेश्वर महादेव बारह खेड़ा जाट समाज चेन्नई के अध्यक्ष खुमाराम कडोलिया, सचिव अशोक सारण व कोषाध्यक्ष पेमाराम सोयल एवं समस्त ट्रस्टीगण भी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में लगे हैं।
श्री जाट नवयुवक मंडल तमिलनाडु के तत्वावधान में चेन्नई के पुझल शक्तिवेल नगर में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज एवं आदि देवों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्णाहूति 3 फरवरी को होगी। 2 फरवरी तक रोजाना दोपहर 1 से 4 बजे तक तेजा कथा का आयोजन किया जाएगा। तीसरे दिन 1 फरवरी को सुबह 8 बजे नित्य पूजन व मूर्तिवास, जलाधिवास, धर्वाधिवास, गंधाधिवास, पुष्पाधिवास, धूपाधिवास एवं हवन होगा। रात्रि जागरण में चुन्नीलाल बिखरनिया, महावीर नागौरी, ममता चौधरी एंड पार्टी भजन पेंश करेंगी। चौथे दिन 2 फरवरी को सुबह 8 बजे से नित्य पूजन व मूर्तिवास, वस्त्राधिवास, फलाधिवास, मिष्ठानधिवास एवं हवन होगा। रात्रि जागरण में गजेन्द्र अजमेरा, खेमाराम धायल, मुकेश डांगी एवं हेमंत लाम्बा एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। प्रतिदिन रात्रि जागरण के दौरान चढ़ावे की बोलियां बोली जाएंगी तथा अतिथि सत्कार एवं लाभार्थियों का बहुमान किया जाएगा। पांचवे दिन 3 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह होगा। इस दिन सुबह 8 बजे से नित्य पूजन व मूर्ति महास्नान, नगर भ्रमण, सयाधिवास, न्यासविधि, प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ पूर्णाहूति, महाआरती, अतिथि सत्कार, महाप्रसादी के साथ समापन होगा।
साधु-संतों का सान्निध्य
महोत्सव में जसनाथ आश्रम पांचला सिद्धा के योगेश्वर सिद्ध सूरजनाथ महाराज, कुम्भारा धुंणा भोपालगढ़ (जोधपुर) के बुधनाथ महाराज, जय सियाराम आश्रम पूनासर (जोधपुर) पंचमुख हनुमान मंदिर के संत रामदास महाराज, शिव शक्ति आश्रम सम्मुखी निमाज के संत रामगिरि महाराज एवं कुम्भारा धुंणा भोपालगढ़ (जोधपुर) के संत पवननाथ महाराज का सान्निध्य रहेगा। महोत्सव के दौरान तेजा जन्म स्थल भोपाजी खरनाल गादिपति दरियाव धोलिया की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही वीर तेजाजी जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल के कार्यकारिणी सदस्य व राष्ट्रीय तेजाजी दर्शन महोत्सव समिति के संरक्षक हरिराम जाजड़ा खरनाल, अखिल भारतीय वीर तेजाजी जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया, तेजाजी दर्शन महोत्सव समिति के राष्ट्रीय संयोजक ब्रह्मदेव भास्कर व अखिल भारतीय वीर तेजाजी जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल के महासचिव भंवरलाल निम्बड़ विशेष रूप से समारोह में शिरकत कर रहे हैं। महोत्सव में तेजाजी कथा वाचिका साध्वी सूरज बाइसा भी शरीक हो रही है। इसके साथ ही आचार्य पंडित भागीरथ शास्त्री कुड़छी एवं नीलकंठ महादेव मंदिर पुझल के पुजारी रूपदास महाराज के सान्निध्य में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।
कई गणमान्य लोग शामिल होंगे
महोत्सव में तमिलनाडु के माधावरम से डीएमके विधायक एस. सुदर्शनम, ताम्बरम से डीएमके विधायक एस.आर. राजा, चेन्नई नगर निगम के वार्ड 23 कांवागरै से निर्दलीय पार्षद राजन बरनबास के साथ ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान के कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह के पौत्र एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी, राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, राजस्थान में पूर्व प्रतिपक्ष नेता कांग्रेस के रामेश्वरलाल डूडी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, नागौर के पूर्व सांसद सी.आर. चौधरी, पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, चेन्नई प्रवासी समाजसेवी पदमश्री बंशीलाल राठी, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, बायतु विधायक हरिश चौधरी, डिडवाना विधायक चेतन डूडी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, भोपालगढ़ के पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी, समाजसेवी मदनलाल गोरा, मेड़तासिटी प्रधान संदीप खोजा, समाजसेवी रेंवतराम डांगा, रियांबड़ी उप प्रधान गोविन्दकरण डांगा, खींवसर उप प्रधान रामसिंह बागड़िया, जाट समाज विश्राम स्थली पुष्कर के अध्यक्ष हरसुख पूनिया, राजस्थान राज्य खेल परिषद के सदस्य प्रकाश बेनीवाल, राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, समाजसेवी मुरली गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रामलाल बेनीवाल समेत अन्य गणमान्य लोग विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।