26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान मूल निवासी के हाथों में तमिलनाडु की कमान, शिवदास मीना को होंगे नए मुख्य सचिव

- तमिलनाडु सरकार ने जारी किया आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान मूल निवासी के हाथों में तमिलनाडु की कमान, शिवदास मीना को होंगे नए मुख्य सचिव

राजस्थान मूल निवासी के हाथों में तमिलनाडु की कमान, शिवदास मीना को होंगे नए मुख्य सचिव

चेन्नई.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शिवदास मीना को तमिलनाडु का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वह वी. इरै अंबू की जगह लेंगे। तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।।

मीना इससे पहले सरकारी निगम प्रशासन और जलापूर्ति विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे। वह इरै अंबू की जगह लेंगे। सरकार द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, अंबू 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी राजस्थान के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत राज्य के कांचीपुरम में सहायक कलक्टर के रूप में की थी।


जीवन परिचय
1989 बैच के अधिकारी राजस्थान जिले के टोंक के मूल निवासी हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक, नौकरशाह के पास कोबे, जापान से अंतरराष्ट्रीय विकास अध्ययन में स्नातकोत्तर की डिग्री भी है। मीना ने 1990 में एक सहायक कलक्टर के रूप में कांचीपुरम जिले से शुरुआत की और वेलूर और उसके बाद कोयम्बत्तूर में अतिरिक्त कलक्टर (विकास) और परियोजना अधिकारी, डीआरडीए बन गए।

ईरोड में जीवा ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में अपने संक्षिप्त कार्यकाल के बाद मीना ने 2001 के अंत में एम करुणानिधि शासन के दौरान नागपट्टिनम जिला कलक्टरेट का नेतृत्व किया। उन्होंने आईटी विभाग में संयुक्त सचिव, सहकारी समितियों के अतिरिक्त रजिस्ट्रार और चेन्नई के कार्यकारी निदेशक के पद संभाले। 2004 में चेन्नई निगम में संयुक्त आयुक्त (शिक्षा) बनने से कुछ समय पहले मेट्रोवाटर और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अतिरिक्त आयुक्त भी रहे।

उन्होंने तमिलनाडु बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक और कार्यकारी निदेशक के रूप में मेट्रोवाटर, टीएएचडीसीओ, मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन का नेतृत्व किया था। 2011 में दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के सत्ता में लौटने के बाद मीना वाणिज्यिक कर, कृषि, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभागों के आयुक्त भी थे।