चेन्नई

एआईएडीएमके की लोकप्रियता स्टालिन को नहीं होती हजम: पन्नीरसेल्वम

राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन एआईएडीएमके सरकार की लोकप्रियता को बिलकुल भी हजम नही कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Apr 24, 2020
एआईएडीएमके की लोकप्रियता स्टालिन को नहीं होती हजम: पन्नीरसेल्वम


चेन्नई. राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन एआईएडीएमके सरकार की लोकप्रियता को बिलकुल भी हजम नही कर सकते हैं। इसके परिणाम स्वरूप सरकार के हर कार्य में गलती तलाश करते रहते हैं। यहां जारी एक विज्ञप्ति में पन्नीरसेल्वम ने स्टालिन के उस आरोप की निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य को कर विचलन के हिस्से के रूप में कम राशि मिली थी, जबकि राज्य और अन्य दक्षिणी राज्यों ने देश में कर संग्रह की दिशा में अधिक योगदान दिया था। स्टालिन ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार इस मुद्दे को 15वेंं वित्त आयोग के समक्ष उठाने में भी विफल हो गया।

पन्नीरसेल्वम ने कहा केंद्र से राज्य को वर्ष 2020-21 में कर विचलन के रूप में कुल 32 हजार 849 करोड़ रुपये प्राप्त होने हैं। हाल ही में प्राप्त 1 हजार 928 करोड़ केवल पहली किस्त थी। इसी प्रकार से 13 किस्तोंं में राज्य को कुल राशि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एडपाडी के पलनीस्वामी ने अपने नई दिल्ली के दौरे के दौरान इस मुद्दे को 15वें वित्त आयोग के समक्ष उठाया था। साथ ही उन्होंने आयोग से 2011 की आबादी के बजाय 1971 की आबादी के संदर्भ की शर्तों के रूप में मानने का आग्रह किया था। इस प्रकार से इस मुद्दे को विभिन्न बैठकों के दौरान उठाया गया है। लेकिन स्टालिन बिना कुछ जाने बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं जो कि सही नहीं है।

Published on:
24 Apr 2020 03:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर