
गिण्डी स्थित किंग्स इंस्टीट्यूट में सीएम Stalin ने किया परा कोविड कल्याण केंद्र का उद्घाटन
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin ने गिण्डी स्थित किंग्स इंस्टीट्यूट परिसर में पोस्ट (परा) कोरोना कल्याण केंद्र और संवद्र्धित अंतरराष्ट्रीय टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। इसके अलावा, तमिलनाडु डॉ. एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय में आयोजित चिकित्सक दिवस समारोह में, कोरोना आपदा के दौरान अत्यधिक कार्य करने वाले चिकित्सकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में विधानसभा में किंग्स इम्यूनाइजेशन एंड रिसर्च स्टेशन स्थित सरकारी कोरोना अस्पताल में पोस्ट-कोरोना कल्याण केंद्र खोलने की घोषणा की थी। इस घोषणा को स्टालिन ने मूर्त रूप दिया।
उपचार व सुविधाएं
यह केंद्र कोरोनो वायरस संक्रमण से उबरने वालों के लिए कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, किडनी, पेट और आंत, आंख, मधुमेह और मनोविज्ञान उपचार प्रदान करेगा। इसके अलावा, केंद्र में योग और प्राकृतिक चिकित्सा, पोषण और आहार और व्यायाम की सुविधाएं स्थापित की गई हैं। इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय टीका केंद्र में अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामक अधिनियम के तहत पीत ज्वर और पोलियो टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही केंद्र में तीर्थयात्रियों को इंसेफेलाइटिस का टीका उपलब्ध कराया जा रहा है।
कलक्टर इनोसेंट दिव्या का सम्मान
बाद में स्टालिन ने चिकित्सा विश्वविद्यालय में चिकित्सक दिवस समारोह की अध्यक्षता की, जहां उन्होंने सरकारी चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षा निदेशक, चिकित्सा और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक, सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा विभाग के निदेशक, को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए। साथ ही नीलगिरि जिले के सभी आदिवासी लोगों को टीका लगाकर देश का पहला जिला बनने का गौरव दिलाने वाली जिला कलक्टर इनोसेंट दिव्या को प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
55,000 ऑक्सीजन परीक्षण उपकरण
लोक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा विभाग निदेशक, सेल्वविनायकम ने उन्हें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के उपयोग के लिए 55,000 ऑक्सीजन परीक्षण उपकरण भी प्रदान किए और राज्य की राजधानी और जिलों की राजधानियों में स्थापित कोरोना नियंत्रण कक्ष के कार्यों को दर्शाने वाली एक लघु फिल्म का विमोचन किया। स्टालिन ने चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की सेवाओं का आभार व्यक्त किया।
Published on:
01 Jul 2021 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
