
Superstar Rajinikanth Film darbar-movie-live-updates
चेन्नई.
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर रजनीकांत की फिल्म दरबार को देखने का उनके फैंस को पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार था। आज सभी का इंतजार खत्म हो चुका हैं क्योकि आज आखिरकार काला फिल्म रिलीज हो ही गई। रजनीकांत के फैंस की उत्सुकता को देखते हुए काला फिल्म को सुबह साढ़े तीन बजे ही सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया है।
जी हाँ... रजनीकांत जैसे सुपरस्टार के देशभर में कई फैंस हैं। रजनी के फैंस ने उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही रजनीकांत के पोस्टर्स को दूध से नहला दिया। वैसे ये पहली बार नहीं हैं जब रजनीकांत के फैंस ने उनके प्रति अपना प्यार जताया हो बल्कि पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। दरबसा के रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है।
रजनीकांत के फैंस तो बुधवार रात से ही थिएटर के बाहर लम्बी लाइन लगाकर खड़े हुए है। सिनेमाघरों के बाहर तो फैंस ने खूब आतिशबाजी भी की। रजनी के फैंस तो फिल्म दरबार के पोस्टर की ही टी-शर्ट पहनकर फिल्म देखने पहुंचे।
इतना ही नहीं फैंस ने तो सड़कों तक पर सजावट कर दी। रजनीकांत की फिल्म रिलीज़ होने के बाद तो जश्न का माहौल ही बना हुआ है। फैंस सिनेमाघर में पहुंचकर फिल्म के पोस्टर के साथ सेल्फी भी ले रहे है। फिल्म देखने के लिए तो फैंस ने पहले से बुकिंग भी करा ली थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी।
अब देखना तो ये है कि फिल्म काला बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है। एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी दरबार में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी हैं। फिल्म में कूट कूट कर एक्शन सीन्स भरे हैं। रजनीकांत की फिल्म का ट्रेलर ही इतना शानदार और मजेदार है जिसे देख कर फैंस रिएक्ट करते नजर आए थे। लोग इस बीच कहते दिखे कि वह फस्र्ट डे फस्र्ट शो देखने जाएंगे। फिल्म में रजनीकांत एक ताकतवर पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं।खबरें हैं कि फिल्म रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपए का मुनाफा हासिल कर चुकी है।
रिपोट्र्स के मुताबिक फिल्म दरबार के राइट्स तमिलनाडु में 60 करोड़ रुपए के बिके हैं। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में राइट्स 14.2 करोड़ के बिके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म दरबार को 280 करोड़ वल्र्डवाइड कलेक्ट करने ही होंगे। इस फिल्म का बिग बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
Updated on:
09 Jan 2020 05:05 pm
Published on:
09 Jan 2020 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
