26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिल एक्टर मनो की सडक़ हादसे में मौत

दक्षिण भारतीय फिल्म और टीवी कलाकार मनो (#Mano) की सोमवार को सडक़ दुघर्टना में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Actor Mano killed in road accident

Actor Mano killed in road accident

चेन्नई. दक्षिण भारतीय फिल्म और टीवी कलाकार मनो की सोमवार को सडक़ दुघर्टना में मौत हो गई। कार में एक्टर की पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं, जो हादसे में बुरी तरह घायल हैं। उनका चेन्नई के रामचंद्रन अस्पताल में इलाज हो रहा है। जहां वो आईसीयू में हैं और लगातार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के समय वो कार चला रहे थे। तेज गति से चल रही उनकी कार सडक़ के डिवाइडर से जा टकराई। जिसके कारण मनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके मैनेजर के अनुसार मनो दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए घर से निकले थे।

टीवी पर कार्यक्रम के होस्ट के रूप में शुरुआत करने वाले मानाडे मनियाडे फेम मनो ने कई कार्यक्रमों का संचालन किया और बतौर एक मिमिक्री आस्र्टिस्ट इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।

साल 2010 में अझगु द्वारा निर्देशित पूझल में उन्होंने मुरली के साथ काम किया था। उनकी सात साल की एक बेटी है।