कन्याकुमारी लोकसभा सीट उप चुनावराधाकृष्णन पीछे चल रहे
चेन्नई. पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं तमिलनाडु के कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पौन राधाकृष्णन पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस के विजयकुमार उर्फ विजयवसंत ने अच्छी लीड ले ली है। दोपहर ढाई बजे तक राधाकृष्णन को 2 लाख 22 हजार मत मिले थे जबकि विजयकुमार 3 लाख 10 हजार से अधिक मत लेकर आगे चल रहे थे। इस सीट पर उपचुनाव कांग्रेस के नेता एस वसंत कुमार के निधन के बाद हुआ था। पिछले साल कोविड-19 के कारण उनकी मौत हो गई थी। वसंत कुमार के बेटे विजय वसंत को पोन राधाकृष्णन के सामने उतारा गया था। राधाकृष्णन 2014 में इस सीट से जीत चुके हैं लेकिन 2019 के चुनाव में हार गए थे। भाजपा को इस सीट से बहुत उम्मीदें थीं। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस सीट के लिए चुनाव प्रचार भी किया था। हालांकि अभी तक रूझान ही मिल रहे हैं लेकिन इतने अंतर को पाट पाना काफी मुश्किल दिख रहा है।