scriptसिंगापुर इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में तमिलनाडु सरकार ने छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए | TamilNadu CM Mk Stalin signs 6 MoUs in Singapore | Patrika News
चेन्नई

सिंगापुर इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में तमिलनाडु सरकार ने छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

आईटीई एजुकेशन सर्विसेज ने निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य की नोडल एजेंसी गाइडेंस तमिलनाडु के साथ समझौता किया।
 
 

चेन्नईMay 25, 2023 / 04:13 pm

PURUSHOTTAM REDDY

सिंगापुर इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में तमिलनाडु सरकार ने छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

सिंगापुर इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में तमिलनाडु सरकार ने छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए


चेन्नई. तमिलनाडु सरकार और निवेशकों के बीच बुधवार को सिंगापुर में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में निवेशकों के सम्मेलन में छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एसआईसीसीआई), सिंगापुर इंडिया पार्टनरशिप ऑफिस (एसआईपीओ), सिंगापुर का हाई-पी इंटरनेशनल, 312 करोड़ रुपए की निवेश प्रतिबद्धता के साथ सिंगापुर प्रौद्योगिकी और डिजाइन विश्वविद्यालय (एसयूटीडी) और आईटीई एजुकेशन सर्विसेज ने निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य की नोडल एजेंसी गाइडेंस तमिलनाडु के साथ समझौता किया।

226 फर्मों के साथ समझौता
जब वह दो देशों की यात्रा पर निकले तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा था कि पिछले दो वर्षों में 226 फर्मों के साथ 2,95,339 करोड़ रुपए के निवेश आकर्षित हुए हैं। जब से राज्य में डीएमके की सरकार बनी है। पिछले दो वर्षों में 226 फर्मों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं और लगभग 2,95,339 करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित किया गया है। यदि कार्यान्वयन पूरी तरह से पूरा हो जाता है, तो 4,12,565 अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

 

Hindi News/ Chennai / सिंगापुर इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में तमिलनाडु सरकार ने छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

ट्रेंडिंग वीडियो