27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री स्टालिन ने अंबत्तूर पुलिस थाने का किया निरीक्षण, फिर जो हुआ….

स्टालिन तिरुवल्लूर के आवडी में आयोजित एक सरकारी समारोह में हिस्सा लेने गए थे, वापसी के दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Tamilnadu Cm Stalin visits Ambattur Police station

Tamilnadu Cm Stalin visits Ambattur Police station

चेन्नई.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को उस वक्त सबको चौंका दिया जब अचानक वे अंबत्तूर पुलिस थाना (टी1- पुलिस स्टेशन) निरीक्षण करने पहुंच गए। स्टालिन तिरुवल्लूर के आवडी में आयोजित एक सरकारी समारोह में हिस्सा लेने गए थे, वापसी के दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण किया।

फिल्म निर्देशक शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में मुख्यमंत्री की कामकाज का दर्शाता पुलिस थाना का निरीक्षण का मुद्दा पुलिस हलकों में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान उन्होंने थाना इंचार्जों व पुलिस कर्मचारियों की बैठक ली। वे एकाएक थाने में पहुंच गएख् जिससे कुछ पुलिसकर्मियों में तनाव जैसा माहौल देखा गया। उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने का रिकॉर्ड, दस्तावेज, पुलिसकर्मियों की वर्दी का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने विभिन्न पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि पुलिस का प्रथम कर्तव्य लोगों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करना है। उन्होंने फाइलों का विवरण मांगा। पुलिस निरीक्षक व पुलिस ने थाने का रिकार्ड तथा जनता से प्राप्त शिकायत का विवरण अपने कब्जे में लिया और पुलिसकर्मियों से शिकायत पर कार्रवाई की जानकारी ली।

धैर्यपूर्वक सुनने वाले मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर शिकायतों की जांच में तेजी लाने के लिए कहा। पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री स्टालिन से इस तरह के सिनेमाई तरीके से काम करने की उम्मीद नहीं की थी, कथित तौर पर मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान थोड़ी घबराहट हुई थी। मुख्यमंत्री ने कुछ सलाह देकर चले गए हैं, जिसमें जनता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर निष्पक्ष कार्रवाई करना और त्वरित कार्रवाई करना भी शामिल है।