27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Maps की वजह से पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, पीड़ित ने APP के खिलाफ दर्ज कराई F.I.R,

TamilNadu के Nagapattinam जिले में रहने वाले एक पति पत्नी में तो Google Map की वजह से लड़ाई हो गई।

2 min read
Google source verification
Tamilnadu Man blames Goofle maps for family disputes

Tamilnadu Man blames Goofle maps for family disputes

चेन्नई.

Google Maps के इस्तेमाल से हम कहीं भी जा सकते हैं। ये हमें रास्ता भटकने नहीं देता। इसकी मदद से हम बिना समय गवाए अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं। लेकिन कई बार ये हमें फंसा भी देता है। जाना होता है तीरघाट लेकिन ये मीरघाट पहुंच देता है। कई बार तो जहां रास्ता नहीं होता है ये वहीं भी रास्ता दिखाने लगता है। जिसके चलते लोग बड़ी पेशानी में फंस जाते हैं। TamilNadu के Nagapattinam जिले में रहने वाले एक पति पत्नी में तो Google Map की वजह से लड़ाई हो गई। इसके बाद पति ने इस ऐप के खिलाफ पुलिस में शिकातय कर दी।

जानें क्या है मामला?

शख्स का नाम R Chandrasekhar है। Google Map ने 49 साल के मइलादुथुराई के जिंदगी में भूचाल ला दिया है। इसकी वजह से उसकी शादी टूटने की नौबत आ गई।

लाल बहादुर नगर के रहने वाले आर. चंद्रशेखरन ने बताया कि ‘गूगल मैप्स’ के जरिए पत्नी उनपर नजर रखती थी। लेकिन ऐप उसे उन जगहों के बारे में भी बताता है जहां वह कभी गए ही नहीं। जिसकी वजह से उनके बीच जमकर लड़ाई होती थी।

R Chandrasekhar ने ‘गूगल मैप्स’ के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने पुलिस से बताया कि ‘गूगल मैप्स’ की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब हो रही है। इसलिए इसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।शिकायत में उन्होंने कहा कि ऐप की गलत जानकारी देने के कारण उन्हें घरेलू समस्याओं, भावनात्मक कठिनाइयों, पारिवारिक हिंसा और तरह-तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखरन ने बताया कि ये ऐप अक्सर मेरी गलत लोकेशन दिखता है। बीते 20 मई को भी यहीं हुआ। जिसकी वजह से हम दोनों में तब झगड़ा हो गया, जब पत्नी ने मेरे फलां जगह पर होने की बात पूछी और मैंने वहां होने की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने मेरी बात पर यकीन करने से मना कर दिया और सबूत के तौर पर अपने फोन की शेयरिंग ऐप को दिखाया, जो ‘गूगल मैप्स’ पर उसकी लोकेशन्स को ट्रैक करता है।