26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

68 दिनों बाद बस का हॉर्न सुनाई पड़ा तो खुश हुए लोग

- चेन्नई की सडक़ों पर दौड़े ऑटो-प्रमुख स्थानों को जोडऩे के लिए रेल सेवा शुरू-धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा जनजीवन-मदुरै एवं अन्य कई जिलों में चलाई गई बसें

2 min read
Google source verification
Tamilnadu people happy when heard bus horn in their city

Tamilnadu people happy when heard bus horn in their city

चेन्नई.

चेन्नई एवं तीन अन्य जिलों को छोडक़र लॉकडाउन के 68 दिन के बाद सीमित संख्या में सोमवार को सरकारी बसों का परिचालन शुरू हुआ। चेन्नई में पहली बार ऑटो सडक़ों पर उतरे जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में पहले ही इनके परिचालन को अनुमति दे दी गई थी। इसके साथ ही राज्य के भीतर ही अहम स्थानों को जोडऩे के लिए रेल सेवा भी बहाल हो गई जो 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही बंद थी।

परिवहन सेवाएं बहाल होने पर आम लोगों ने खुशी जताई है। बसों और रेलगाडिय़ों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया के बाद चलाया जा रहा है। इसके अलावा चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है।

तिरुनेलवेली और मदुरै सहित विभिन्न शहरों के लोगों ने कहा कि बस सेवा बहाल करने से आम जनजीवन को सामान्य करने में मदद मिलेगी। मदुरै एक यात्री के अनुसार मैं बस और फिर दुपहिया से यात्रा करके खुश हूं। चेन्नई और उससे सटे चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में कोविड-19 के अधिक संक्रमित आने की वजह से बसों और रेलगाडिय़ों का परिचालन शुरू नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूवर में तमिलनाडु के 77.61 प्रतिशत कोविड-19 संक्रमित हैं।

अधिकतर यात्रियों ने पहन रखे थे मास्क
बसों और रेलगाडिय़ों में अधिकतर लोग मास्क पहने दिखे। उन्हें हाथ साफ करने के लिए सेनिटाइजर मुहैया कराया गया। बसों के लिए तमिलनाडु में बनाए गए छह जोन कोयंबत्तूर, धर्मपुरी, विल्लुपुरम, तंजावुर, मदुरै और तिरुनेलवेली में करीब 50 प्रतिशत बसों का परिचालन किया गया।

सरकार ने बसों की क्षमता के अनुपात में 60 प्रतिशत यात्रियों को ले जाने की अनुमति दी है लेकिन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक उम्मीद से कम यात्री सडक़ों पर उतरे। इस बीच, चेन्नई की सडक़ों पर ऑटो की वापसी हुई और कुछ वाहनों में यात्रियों के बैठने के स्थान पर सेनेटाइजर की बोतल दिखाई दी। राज्य के कुछ हिस्सों में 23 मई को ही ऑटो चलाने की अनुमति दे दी गई थी।

दक्षिण रेलवे ने शुरू की कई ट्रेनें
दक्षिण रेलवे ने कोयंबत्तूर-मईलादुतुरै विशेष जनशताब्दी, मदुरै-विल्लुपुरम विशेष इंटरसिटी सुपरफास्ट और कोयंबत्तूर-काटपाडी इंटरसिटी सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी का परिचालन शुरू किया। सामाजिक दूरी, हाथों को संक्रमण मुक्त करने, मास्क पहनने और शरीर का तापमान लेने सहित अन्य दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया।

रेलवे ने कोयंबत्तूर-मईलादुतुरै, मदुरै-विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली-नागरकोईल और कोयंबत्तूर-काटपाडी रूट पर रेलगाडिय़ों के परिचालन की घोषणा की है। इनके अलावा हफ्ते में दो दिन चेन्नई-दिल्ली राजधानी विशेष रेलगाड़ी का परिचालन जारी रहेगा। तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक परिवहन के लिए राज्य को आठ जोन में बांटा है।

अंतर जोन यात्रा के लिए (चेन्नई और उससे सटे तीन जिलों को छोडक़र) ई-पास लेना अनिवार्य है। गौलतलब है कि 24 मार्च की शाम से बस और ऑटो सेवाएं रोक दी गई थी।