26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुत्तुकुड़ी कस्टडी मौत मामले में गिरफ्तार हुए एसएसआई की कोरोना से मौत

तुत्तुकुड़ी के सातानकुलम कस्टडी में पिता पुत्र की हुई मौत मामले में गिरफ्तार हुए स्पेशल सब इंस्पेक्टर पालदुरई की सोमवार को कोरोना की वजह से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
तुत्तुकुड़ी कस्टडी मौत मामले में गिरफ्तार हुए एसएसआई की कोरोना से मौत

तुत्तुकुड़ी कस्टडी मौत मामले में गिरफ्तार हुए एसएसआई की कोरोना से मौत


मदुरै. तुत्तुकुड़ी के सातानकुलम कस्टडी में पिता पुत्र की हुई मौत मामले में गिरफ्तार हुए स्पेशल सब इंस्पेक्टर पालदुरई की सोमवार को कोरोना की वजह से मौत हो गई। मौत के बाद पत्नी मंगैयार तिलागम समेत परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया गया। कस्टडी मामले में गिरफ्तार हुए 10 पुलिसकर्मियों में पालदुरई भी शामिल थे। जिन्हें मदुरै के सेंट्रल जेल में बंद किया गया था। गत 24 जुलाई को उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनके अनियंत्रित मधुमेह और दिल की स्थिति का निदान भी किया। हाल ही में उनकी स्थिति काफी खराब होने लगी थी। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 12.१० बजे उनकी मौत हुई है। पत्नी मंगैयार तिलागम ने शनिवार को ही मदुरै सिटी पुलिस आयुक्त प्रेम आनंद सिंहा से उनके पति के गंभीर स्थिति को देखते निजी अस्पताल में भर्ती कराने का आग्रह भी किया था। जिसका पूरा खर्च महिला देने के लिए तैयार थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार से पहले शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मेडिको लिगल मामला होने की वजह से मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जयराज और उनके बेटे को अनुमत समय सीमा से इतर अपनी दुकान खोले रख निषेधाज्ञा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। सातानकुलम थाने पर कथित तौर पर दोनों को प्रताडि़त किया गया और बाद में कोविलपट्टी उपजेल में बंद कर दिया गया। कोविडपट्टी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 22 जून को बेनिक्स की मौत हो गई थी और उसके एक दिन बाद पिता ने भी दम तोड़ दिया। लोगों के गुस्से के बाद मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने मामले में संज्ञान लिया था। कोर्ट के निर्देशानुसार शुरूआती जांच सीबीसीआईडी ने की और 10 पुलिसकर्मियोंं को गिरफ्तार किया। लेकिन वर्तमान में मामले की सीबीआई जांच कर रही है।