26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ी सुरक्षा के बीच मना काणुम पोंगल

पर्यटन स्थलों पर उमड़ा जनसैलाब सैलानियों के लिए विशेष इंतजाम

2 min read
Google source verification
thousnads celebrates Kanum Pongal in Tamilndadu

thousnads celebrates Kanum Pongal in Tamilndadu

चेन्नई.

चार दिवसीय पोंगल पर्व के अंतिम दिन काणुम पोंगल पूरे राज्य में सोल्लास मनाया गया। काणुम पोंगल के मद्देनजर मंगलवार को सभी पर्यटन स्थलों पर जनसैलाब की स्थिति थी। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसलिए महानगर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। काणुम पोंगल को लेकर १५ हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था।


काणुम पोंगल के तहत राज्य के लोग सपरिवार घर से निकले और तफरीह की। राज्य में यह एक परम्परा बन गई है जब पूरा परिवार पर्यटन पर निकलता है। पोंगल के दिन घरों में बने स्वादिष्ट व्यंजन के साथ उनका सफर शुरू होता है। पर्यटन स्थलों पर खेलादि मनोरंजन के बाद वे शाम को घर लौटते हैं।


मरीना पर पांव रखने की जगह नहीं
विश्व के दूसरे सबसे बड़े समुद्रतट मरीना पर पांव रखने की जगह नहीं थी। हालांकि पुलिस का कहना था कि पिछले साल की तुलना में इस बार पर्यटक कम आए है। इसकी एक वजह कई लोगों का पैतृक शहरों से वापस नहीं लौटना है। बच्चे, महिलाएं और बूढ़े सभी काणुम पोंगल मनाने सोल्लास पहुंचे। वहां नट का तमाशा दिखाने वालों को भी दर्शक मिले तो झूला झुलाने वालों को बड़ी संख्या में ग्राहक। फुटपाथी ग्राहकों की भी चांदी कटी। पुलिस ने यहां दस मचान स्थापित किए थे जहां कैमरों से पूरे तट पर नजर रखी जा रही थी। समंदर में नहाने पर पाबंदी लगाते हुए एक अवरोधक सीमा बना दी गई थी। इस सीमा पर अश्वबल वाले सिपाही निगरानी रखे हुए थे।


गिण्डी नेशनल पार्क
गिण्डी नेशनल चिल्ड्रन पार्क में भी कुछ ऐसा ही नजारा था। यहां टिकट बिक्री के चार काउंटर है लेकिन काणुम पोंगल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए चार अतिरिक्त काउंटर स्थापित किए गए। यहां के स्टाफ को नियत समय से पहले ही आने का आदेश दे दिया गया था। अमूमन १०० कर्मचारी यहां तैनात रहते हैं लेकिन सैलानियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ५० अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त किए गए। पर्यटकों के प्रवेश के लिए आठ विशेष मार्ग बनाए गए। यहां सुरक्षा व्यवस्था में एक हजार से भी अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे। नेशनल पार्क में भी सपरिवार आए लोगों ने पूरा लुत्फ लिया।


वंडलूर जू
उपनगरीय वंडलूर चिडिय़ाघर में भी लोगों का तांता लगा। एमटीसी ने विशेष बसों का संचालन किया। जू प्रशासन ने भी बड़ी संख्या में लोगों के आगमन को लेकर खास तैयारी कर रखी थी। रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सेवाएं चलाईं।