हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पीके शेखर बाबू ने शुक्रवार को कहा कि तिरुतन्नी जिले में स्थित भगवान सुब्रमणियम
चेन्नई. हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पीके शेखर बाबू ने शुक्रवार को कहा कि तिरुतन्नी जिले में स्थित भगवान सुब्रमणियम स्वामी मंदिर में जल्द ही रोप कार की सुविधा तैयार की जाएगी। मंदिर की सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा जल्द ही राजा गोपुरम के लिए कुंभाभिषेक भी किया जाएगा। यहां आने वाले भक्तों की सुविधाओं के लिए रोप कार की सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि मंदिर तक आसानी से पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि कमरे और कॉटेज का नवीनीकरण भी किया जाएगा।
इस मौके पर मंत्री के साथ तिरुवल्लूर कलक्टर ऑलबिन जॉन वर्गेसी और तिरुतन्नी विधायक एस. चंद्रन भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में शेखर बाबू ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी को एआईएडीएमके शासन के दौरान पुनप्र्राप्त की गई मंदिर संपत्तियों के विवरण का खुलासा करने की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था मई में डीएमके की सत्ता आने के बाद से सरकार ने 79.५ एकड़ की मंदिर भूमि को पुन: प्राप्त किया है, जिसकी कुल कीमत 520 करोड़ है।
इतना ही नहीं बल्कि इसको सार्वजनिक भी कर दिया गया है। मंत्री का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि एआईएडीएमके शासन में 3,500 करोड़ रूपए की मंदिर संपत्तियों को पुन: प्राप्त किया गया था। उन्होंने पलनीस्वामी से दावे की पुष्टि के लिए विस्तृत विवरण पेश करने का आग्रह किया था।