
चेन्नई.
लोगों को नोवल कोरोना वायरस और इससे बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने वेबसाइट लॉन्च किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से स्टेट मैनेजमेंट कोविड-19 समूह की उच्च-स्तरीय बैठक में लॉन्च किया गया।
जागरूकता
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर विकसित किए इस वेबसाइट में कोरोना से बचने के लिए यात्रा व अन्य बचाव के उपाय बताए हैं। मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने कोरोना वायरस के खतरे को मद्देनजर रखते हुए लोगों को जागरुक करने के लिए वेबसाइट लांच करने का आदेश दिया था। इस वेबसाइट से लोगों को ऐसे लक्षणों को पहचानने में मदद मिलेगी जो कोरोना वायरस के संभावित लक्षण हो सकते हैं। लोगों को नजदीकी अस्पताल और जिले में कोरोना के लिए विशेष नोडल अधिकारी की जानकारी भी मिल जाएगी।
स्वास्थ्य बुलेटिन
stopcoronatn.in नामक इस वेबसाइट में लोगों को नोवल कोरोना वायरस और इससे बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने वेबसाइट लॉन्च किया है। वेबसाइट में कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान और विशेष कार्यो को उल्लेख किया गया है और समय समय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी होगा। कोरोना वायरस के खतरे के सिलसिले में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर मदद की गुहार की जा सकती है। किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया जा सकता है।
----
माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च की COVID-19 ट्रैकिंग वेबसाइट
माइक्रोसॉफ्ट ने कोरोन वायरस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट लॉन्च कर दी है। COVID-19 को ट्रैक करने वाली वेबसाइट का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट की बिंग (Bige) टीम ने किया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को ट्रैक करने वाली जिस वेबसाइट को माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया उसका यूआरएल bing.com/covid है। इस यूआरएल पर जाकर आप पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण का अपडेट ले सकते हैं।
इस वेबसाइट पर जाने पर आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि पूरी दुनिया में इस वक्त कितने लोग कोरोना से पीड़ित हैं और कितने लोगों को बचाया जा चुका है। इसके अलावा इस वेबसाइट पर यह भी जानकारी मिलेगी कि कोरोना के कारण कितने लोगों की मौत हुई है।
Published on:
18 Mar 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
