26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: बस-कार की टक्कर में एक ही परिवार के चार समेत पांच लोगों की मौत

Car Bus Accident

2 min read
Google source verification
Car Bus Accident

करुर. जिले में कुलितलै के पास बुधवार तडक़े एक कार और राज्य परिवहन निगम की बस की टक्कर में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार एक ही परिवार के थे। कुलितलै के निकट करुर-तिरुचि राजमार्ग पर एक सरकारी बस और कार के बीच अप्रत्याशित रूप से आमने-सामने टक्कर हो गई। अल सुबह हुई इस भीषण दुर्घटना से क्षेत्र में गहरा दुख व्याप्त है। इस भीषण दुर्घटना में सरकारी बस के आगे फंसी कार वेफर की तरह कुचल गई। स्थानीय लोगों ने यह देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुलितलै पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित किया, लेकिन कार में फंसे लोगों को बचाने में असफल रही, क्योंकि कार बस के नीचे फंस गई थी। इसके बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे पांच लोगों के शवों को निकाला और यातायात बहाल कराया।

कार चालक भी नहीं बचा

इस भीषण दुर्घटना में कार चालक और एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुचलकर मौत हो गई। इसके बाद, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुलितलै सरकारी जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया और जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कोयम्बत्तूर जिले के सुगुनापुरम की पूर्वी पहाडिय़ों में गांधीनगर क्षेत्र के निवासी सोमैया के बेटे सेल्वराज (52) अपनी पत्नी कलैअरसी (42), बेटी अकाल्या (25) और बेटे अरुण (22) के साथ शिवरात्रि के अवसर पर देवता के दर्शन करने के लिए कार से ओरथानाडु के पास कीझयूर में अग्निवीरनार मंदिर गया था। वहां से लौटने के दौरान यह भीषण दुर्घटना हो गई। पुलिस ने कहा कि कार चला रहे ईरोड जिले के विलारासनपट्टी निवासी विष्णु (24) की भी दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही करुर जिला कलक्टर तंगवेल, जिला पुलिस अधीक्षक फिरोज खान अब्दुल्ला और कुलितलै उपजिलाधिकारी स्वातिश्री ने व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कुलिलै सरकारी अस्पताल में रखे मृतकों के शवों का भी निरीक्षण किया।