
परिवहन विभाग पर लगा 13,000 का जुर्माना
चेन्नई.
परिवहन विभाग की बस पर यात्रा करने वाले एक यात्री से कंडक्टर का एक रुपए ज्यादा वसूलना विभाग पर भारी पड़ गया। यात्री के विरोध पर कुछ नहीं हुआ तो उसने उपभोक्ता फोरम में मामला दायर किया। यात्री की याचिका पर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद उपभोक्ता फोरम ने परिवहन विभाग पर 13,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। नामक्कल के रहने वाले के. सुब्रमण्यम ने बताया कि कुछ दिनों पहले वह राजकीय परिहवन विभाग की सिटी बस में पारमथी वेल्लूर से अपने घर के लिए सवार हुए। बस कंडक्टर ने उनसे 16 रुपए किराए की जगह 17 रुपए लिए। उन्होंने जब कंडक्टर से एक रुपए वापस मांगे तो उसने 17 रुपए का टिकट थमाते हुए उन्हें बताया कि बस के स्टॉप सीमित हैं और उसे जिस जगह पर उतारा जाएगा वहां तक का किराया 16 रुपए ही है। हालांकि बस हर एक स्टॉप पर रुकी और उन्हें भी वहीं उतारा गया जहां तक का 16 रुपए किराया लगता है। यात्री ने बस कंडक्टर से जब इस बारे में सवाल किया तो उसने कुछ नहीं सुना। यात्रियों को भी देरी हो रही थी, इसलिए सुब्रमण्यम घर आ गए।
उन्होंने ट्रांसपॉर्ट विभाग में आरटीआई लगाई और किराए की सूची मांगी। जब सुब्रमण्यम को किराए की सूची मिली। इसके साथ ही विभाग की ओर से उन्हें आरटीआई की सूचना में बताया गया कि इस सूची में दिया गया किराया ही लागू है। उस रूट के बस स्टॉपेज भी उन्हें पता चले। इससे साबित हो गया कि वह जहां उतरे थे वहां तक का 16 रुपए किराया ही है। सुब्रमण्यम ने अपने टिकट और आरटीआई से मिले जवाब के आधार पर उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया। उपभोक्ता फोरम ने पाया कि परिवहन विभाग की उस बस में सुब्रमण्यम से एक रुपए किराया ज्यादा लिया गया था। फोरम ने मामले में फैसला देते हुए विभाग पर 13 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए वादी को यह जुर्माना अदा करने का आदेश दिया।
Published on:
11 Jun 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
