
वेतन और बोनस को लेकर पसोपश में ट्रांसपोर्ट कर्मचारी
चेन्नई. जहां पूरा देश दीपावली मनाने की तैयारी में जुटा है वहीं महानगर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े बहुत से कर्मचारी ऐसे भी हैं जिनके लिए इस दीपावली के कोई मायने ही नहीं हैं। इसका कारण है दीपावली में केवल तीन दिन शेष रह गए हैं लेकिन अभी तक किसी को वेतन ही नहीं मिला है। इतना ही नहीं बोनस भी नहीं मिला है जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है। मंदी एवं डीजल की दरें बढऩे के चलते अनेक ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों को काम से हाथ धोना पड़ा है और बाकी अभी तक वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं।
बतादें कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू होने के बाद से कई मालवाहक कम्पनियां बंद हो चुकी है तो कई कम्पनियों का काम बहुत कम गया है, जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। एक मालवाहक कम्पनी के प्रबंधक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पिछले साल दीपावली पर लाखों का व्यवसाय हुआ था, लेकिन जीएसटी लागू के बाद मालवाहन ७० प्रतिशत कम हो गया। इसके कारण कम्पनी ने इस बार कर्मचारियों को बोनस नहीं देने का सर्कुलर जारी कर दिया है जबकि हम यह आस लगाए बैठे थे कि बोनस मिलने पर कुछ खरीदारी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी सुमन कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी को विगत चार महीने से किसी प्रकार का कांट्रेक्ट नहीं मिला है, जबकि पिछली बार प्रतिदिन २० से २५ लॉरियों का काम हुआ करता था, अब तो कम्पनी ने ब्रांच ही बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है। ऐसे मे हमारी यह दीपावली दीपों के उजाले के बजाय अंधेरे में ही बीतेगी।
इसी प्रकार आवडी में एक मालवाहक कंपनी में कार्यरत बी. सतीश कुमार का कहना था कि पिछले साल उनके पास हर दिन दर्जनों ट्रकों का आर्डर मिला था, लेकिन इस बार दीपावली पर इक्का-दुक्का ट्रकों का ही आर्डर बुक हुआ है, जिसके कारण कंपनी अपनी पार्टियों को न तो किसी प्रकार का गिफ्ट देने की स्थिति में है और न ही अपने कर्मचारियों को बोनस देने की। ऐसे में दीपावली पर कुछ भी खरीदने की योजना नहीं बना पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मालवाहन से संबद्ध अधिकांश ट्रांसपोर्ट कंपनियों की स्थिति इस समय कमोबेश एक जैसी ही है, कुछ चुनिंदा कम्पनियों में ही काम अधिक है, कारण उनके पास बड़ी-बड़ी कम्पनियों से कांट्रेक्ट है। यदि मुनाफे की बात की जाए तो राष्ट्रीय स्तर की ट्रांसपोर्ट कम्पनियों में काम करे रहे कर्मचारियों भी दीपावली पर खुश नहीं हैं।
Published on:
30 Nov 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
