
२० अप्रेल के बाद से सप्ताह में एक दिन ही लोग निकल पाएंगे बाहर
तिरुचि. शहर में सोमवार (20 अप्रेल) से लोगों को सप्ताह में एक दिन ही बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने को लेकर तिरुचि निगम द्वारा जनता में कफ्र्यू पास प्रदान किए जाएंगे। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगम ने पांच अलग अलग रंगों में 2.२० लाख पास तैयार किए हैं, जो रविवार से पहले पहले लोगों में वितरित की जाएगी। पांच रंग वाले इस पास में पिंक रंग का पास पाने वाले सोमवार, यलो रंग का पास पाने वाले मंगलवार, ब्लू वाले बुधवार, ग्रीन वाले गुरुवार और लाइट ग्रीन पास वाले शुक्रवार को बाहर निकल पाएंगे।
बाहर निकलने पर पुलिस लोगों से पास लेने के साथ ही आधार और पीडीएस कार्ड की भी जांच करेगी। इसके अलावा कार्ड में संबंधित मार्केट, जहां से लोग सामान लेंंगे, का विवरण भी प्रदान किया जाएगा। अधिकारियों ने लॉकडाउन तक सब्जी मार्केट को शनिवार और रविवार को बंद रखने की योजना बनाई है। उन्होंंने कहा लोगों को उनके घर के पास वाले दुकान से ही खाद्य सामग्री की खरीदारी करने की अनुमति होगी। एक वार्ड के लोगोंं में सामान्य रंग के कार्ड दिए जाएंगे। 65 वार्ड के लोगों में वितरित होने वाले कार्ड की जानकारी सिटी पुलिस को दी जाएगी।
Published on:
17 Apr 2020 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
