
chennai
चेन्नई।एमडीएमके महासचिव वाइको का संभवत: राष्ट्रीय राजनीति से मोहभंग हो चुका है। पिछले दो लोकसभा चुनावों में लगातार हारने के बाद वाइको ने करीब दो दशक बाद विधानसभा चुनाव लडऩे का निर्णय किया है। वे कोविलपट्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। पार्टी जन कल्याण मोर्चा (पीडब्ल्यूएफ) गठबंधन से चुनाव लड़ रही है। एमडीएमके को 29 सीट आवंटित की गई है। वाइको की पार्टी ने पिछला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था। वाइको ने पार्टी सूची जारी करते हुए कहा कि वे विरुदनगर जिले की कोविलपट्टी से चुनाव लड़ेंगे। एमडीएमके ने तीन महिलाओं को भी टिकट दिया। पार्टी के चुनाव चिन्ह से तमिल पुलीगल कच्ची के तिरुवल्लुवन और तमिळर मुनेत्र पडै की के.वीरलक्ष्मी भी चुनाव लड़ेंगी।
कार्यकर्ताओं में उत्साह
वाइको के चुनाव लडऩे की घोषणा से पार्टी कार्यकर्ताओं मेें उत्साह है। एक वरिष्ठ नेता का कहना था कि वे बीस साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। यह हमारे लिए खुशी की बात है। डीएमके से अलग होकर 1993 में वाइको ने एमडीएमके पार्टी बनाई थी। इसके तीन साल बाद 1996 में उन्होंने विलातीकुलम से चुनाव लड़ा था लेकिन डीएमके प्रत्याशी के.रविशंकर से केवल 634 मतों के अंतर से हार गए थे।
उसी वर्ष वे शिवकाशी से लोकसभा की सीट भी हारे और तीसरे क्रम पर रहे। उसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा। वे 1998 और 1999 में शिवकाशी से लोकसभा चुनाव जीते। लेकिन 2009 और 2014 में उनको हार का सामना करना पड़ा।
एमडीएमके प्रत्याशियों की सूची : वाइको (कोविलपट्टी), मल्लै सत्या (तिरुपोरुर), से. सेवंदीअप्पन (कारैकुड़ी), डा. के. चंद्रशेखरन (आलंकुड़ी), ए. के. मणि (सेंजी), डा. सदन तिरुमलैकुमार (शंकरनकोईल), ऑडिटर अर्जुनराज (सिंगानल्लूर), सम्पत चंद्रा (कुलचल), डा. आर.शेख मोहम्मद (तिरुचि ईस्ट), रानी सेल्वीयन (नागरकोईल), मल्लिका दयालन (अण्णा नगर), प्रोफेसर फातिमा बाबू (तुत्तुकुड़ी), पी. एम. भूमिनाथन (मदुरै दक्षिण), बी. एन. उदयकुमार (आरकाट), केएमए निजाम (पालयमकोट्टै), रेडसन सी. अम्बिकापति (थाउजंड लाइट्स), वी. ईश्वरन (किनतकडवू), आर. अंदिरीदास (आवड़ी), मुराद बुहारी (हार्बर), ए. भास्कर सेतुपति (उसलमपट्टी), डा. ए. आर. आर. रहमान (सात्तूर), पूंदमल्ली (आ.) (पूवै डी. कंदन), के. मुत्तुरत्नम (पल्लड़म), एन. मुरुगन (ईरोड पश्चिम), एम. एस. कंदसामी (जयनकोंडम), के. कलैअरसन (अरवकुरिची), बी. राजकुमार (मुदुकलत्तूर), नागै तिरुवल्लुवन (तारापुरम) व के. वीरलक्ष्मी (पल्लावरम)। (कासं)
Published on:
17 Apr 2016 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
