25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुल्लै पेरियार बांध का जलस्तर बढ़ाया जाएगा : पलनीस्वामी

जल्लीकट्टू स्मृति चिन्ह की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification
Water level of Mulay Periyar Dam will be increased: Palaniaswamy

मुल्लै पेरियार बांध का जलस्तर बढ़ाया जाएगा : पलनीस्वामी

तेनी. मुख्यमंत्री ईके पलनीस्वामी ने शनिवार को जनता से वादा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद उनके गठबंधन की सरकार बनी तो मुल्लै पेरियार बांध का जलभराव स्तर बढ़ाने के उपाय किए जाएंगे। वे उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के पुत्र और तेनी सीट से पार्टी प्रत्याशी पी. रविन्द्रनाथ कुमार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने मुल्लै पेरियार बांध की जलभराव क्षमता को १३२ फीट से १४२ फीट तक बढ़ाने की कानूनी लड़ाई लड़ी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी केरल सरकार जलस्तर को नहीं बढ़ा रही है। हम इसके उपाय करेंगे।

सीएम ने तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के आयोजन को फिर से शुरू कराने का श्रेय उनकी पार्टी को देते हुए कहा कि वीर खिलाडिय़ों द्वारा बैलों को नियंत्रित करने वाली छवि को उजागर करने वाले स्मृति चिन्ह को विकसित किया जाएगा। पलनीस्वामी ने स्थानीय समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाते हुए कहा कि अलंगानल्लूर को अलग तहसील के रूप में दर्जा देने की मांग पर सरकार विचार करेगी। साथ ही अलंगानल्लूर के लिए विशेष पेयजल कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित और आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। जलस्रोतों की सफाई और चैकडैम के निर्माण के लिए १००० करोड़ रुपए आवंटित किए गए है।