
नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल का अभिनंदन
चेन्नई. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, राजस्थान के नागौर में अब विकास की नई बुलन्द इमारत खड़ी करेंगे। राजस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
बेनीवाल महानगर के पूझल शक्तिवेल नगर स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में संबोधित कर रहे थे। श्री जाट समाज तमिलनाडु एवं प्रवासी संगठनों की ओर से आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा। लोकसभा में भी अब वीर तेजाजी का जयकारा गूंजेगा। उन्होंने कहा, जब वे राजस्थान में विधायक थे तब सरकारों का ध्यान खींचा। कई जन आन्दोलन किए, जयपुर में रैली की, किसान के बेटे ने आन्दोलन किए। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के माध्यम से जयपुर की धरती पर नए पौधे की शुरुआत की।
पार्टी के गठन के बाद मात्र 19 दिन में ही 57 स्थानों पर पार्टी के प्रत्याशी खड़े किए। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सामान्य सीट से टिकट दिए। इनमें से कइयों ने सामान्य सीट पर 50 हजार से अधिक मत हासिल किए। राजपूत समाज के तीन भाइयों को भी टिकट दिए यानी छत्तीस कौम को साथ लेकर चुनाव लड़ा। जाट समाज ने एक बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए सभी वर्गों एवं समाज को साथ लिया। इसी का नतीजा रहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत मिली तो 25 स्थानों पर अच्छे वोट हासिल किए। पार्टी ने अपने स्तर पर आंतरिक सर्वे करवाया। सर्वे में मोदी के साथ समझौता करने की बात उभर कर आई। इसी का नतीजा रहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के भाजपा के साथ आने से राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। अब मोदी के हाथ मजबूत करेंगे।
बेनीवाल ने उन सभी लोगों का भी आभार जताया जिन्होंने सुदूर दक्षिण से राजस्थान में आकर चुनाव में प्रचार-प्रसार किया तथा अपना मत देकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मजबूत किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिस तरह राजस्थान में भी वे लगातार विभिन्न मुद्दों पर संघर्षरत रहे उसी तरह अब देश में भी संघर्ष के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। सर्व समाज को साथ लेकर विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। पिछले दिनों तीन साल की एक बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को एक महीने में फांसी देने की मांग करते हुए बेनीवाल ने कहा कि ऐसा कड़ा कानून लेकर आएं कि अपराधी इस तरह के अपराध करने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हों। तभी बालिकाएं सुरक्षित रह पाएंगी। बेरोजगारी पर बेनीवाल ने कहा, जब डिग्री लेकर कॉलेज से विद्यार्थी विदाई ले उससे पहले ही उसके रोजगार की गारंटी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अब दिल्ली में भी हुंकार भरेंगे। समय आया तो चुप नहीं बैठेंगे। किसानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रहेंगे। उनके सम्मान को कभी झुकने नहीं देंगे।
इस अवसर पर अशोक राठी, नरेन्द्र राठी, सुनील बेनीवाल, रविन्द्र चौधरी, महेन्द्र बोराणा का भी शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
श्री जाट समाज तमिलनाडु के अध्यक्ष डालूराम बेनीवाल, प्रबंध न्यासी पूनाराम हायल, हीरालाल बेनीवाल, भींयाराम जाखड़, हुकमाराम गोदारा, कुंभाराम चोयल, पेमाराम खीचड़, भबूताराम, मांगीलाल, सहदेवराम, नाथूराम, हनुमान, निम्बाराम, शिवलाल समेत समाज के गणमान्य लोगों ने सांसद एवं अन्य अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रवासी समाज के संगठनों एवं संस्थाओं की ओर से भी बेनीवाल का सम्मान किया गया।
जोराराम तेतरवाल एवं केशरसिंह राजपुरोहित ने समारोह का संचालन किया।
--------------
Published on:
11 Jun 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
