
Wife murdered on refusing to make sex
तिरुचि।जिले के तिरुवेरुम्बूर में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इसलिए जान से मार डाला क्योंकि उसने उसके साथ यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। पुलिस के अनुसार कत्तूर गांव निवासी डी. शंकर सगायराज और जेसिंता जोसबिन की इस साल जनवरी में ही शादी हुई थी। शादी के कुछ सप्ताह के बाद से ही दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा होना शुरू हो गया था। सगायराज पेशे से एक बीमा कंपनी का एजेंट था लेकिन वह हर दिन काम पर नहीं जाता था। उसका प्रतिदिन काम पर नहीं जाना ही घर में झगड़े का कारण बनता था।
पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले सगायराज ने बिना अपनी पत्नी को बताए उसकी २.५ सवरन सोने की चैन गिरवी रख दी थी। जब जेसिंता को इसका पता चला तो दोनों में झगड़ा बढ़ गया। हर दिन के झगड़े से तंग आकर दो महीने पहले जोसबिन तिरुकत्तुपल्ली अपने मायके चली गई। पुलिस ने बताया कि गत ३० सितंबर को सगायराज अपने परिवार के साथ जोसबिन के घर गए और माफी मांगकर शनिवार को उसे वापस ले आए।
यहां आने के बाद फिर से दोनों में किसी बात पर बहस शुरू हो गई तो जेसिंता ने सगायराज के साथ यौन संबंध बनाने से ही इनकार कर दिया। इस बात से गुस्साए सगायराज ने उसे जान से मारने का निर्णय ले लिया। उसने देर रात नींद में सो रही पत्नी का गला घोंटने का प्रयास किया, लेकिन उसी समय वह जग गई और चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन तभी सगायारज ने चाकू से उसका गला रेत दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद वह अपने कमरे में ही बैठ गया। सुबह जब परिवारजन कमरे में आए तो जेसिंता को मृत देखकर चौंक गए। परिजनों को देखते ही सगायराज वहां से भागा और पापकुरिची के प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
इसके बाद वहां उपस्थित अधिकारियों ने उसको तिरुवेरुम्बूर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि गत २३ सितंबर को भी सेलम जिले के आत्तूर गांव में एक ट्रक चालक ने यौन संबंध बनाने से इनकार करने पर पत्नी, बेटी और बेटे को जला दिया था। घटना में महिला और बेटी की मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से झुलसी हालत में बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Published on:
08 Oct 2018 03:24 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
