7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिले के 1586 मतदान केंद्रों पर 26 अप्रेल को 14 लाख 27 हजार मतदाता चुनेंगे तीन सांसद

जिले में 6985 मतदाता बढे, 43 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट, 3.62 लाख युवा मतदाता होंगे निर्णायक

2 min read
Google source verification
फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च

छतरपुर. लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में फै ली तीन लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रेल को मतदान किया जाएगा। खजुराहो संसदीय सीट के लिए राजनगर व चंदला विधानसभा क्षेत्र के मतदाता, टीकमगढ़ लोकसभा सीट के लिए महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर विधानसभा के मतदाता और दमोह संसदीय सीट के लिए मलहरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता वोट करेंगे।

इस तरह बढे मतदाता
6 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारुप के मुताबिक जिले में 14 लाख 17 हजार 700 मतदाता थे। जिनमें 7 लाख 53 हजार 555 पुरुष और 6 लाख 64 हजार 125 महिला और 20 थर्ड जेंडर मतदाता थे। वहीं शनिवार को जिले की मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 6 हजार 985 बढक़र 14 लाख 27 हजार 994 हो गई। बढ़े हुए मतदाताओं में 3 हजार 9 सौ 39 पुरुष, 3 हजार 46 महिला मतदाता शामिल हैं।

सबसे ज्यादा युवा मतदाता
निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची के मुताबिक जिले में सबसे ज्यादा युवा मतदाता है। जिले में 3 लाख 62 हजार 932 मतदाता 20 से 29 आयु वर्ग के हैं। वहीं, 43 हजार 501 मतदाता पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनकर अपना पहला वोट करेंगे। जिले में 11 हजार 845 दिव्यांग मतदाता और 8 हजार 738 मतदाता 85 प्लस आयु वर्ग के भी मतदान करेंगे।

राजनगर विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र
जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 1586 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 318 शहरी और 1268 ग्रामीण इलाके में हैं। इनमें सबसे ज्यादा राजनगर विधानसभा क्षेत्र में 273 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके बाद मलहरा विधानसभा क्षेत्र में 271 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं, महाराजपुर में 267, चंदला में 255, छतरपुर में 254 और बिजावर में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के सभी मतदान केंद्रों में 469 क्रिटिकल चिंहित है, जिसमें 49 वल्नरेबिल मतदान केंद्र हैं।