26 साल का युवक महिला को कई दिनों से संबंध बनाने के लिए कर रहा था परेशान..
छतरपुर. छतरपुर में एक विधवा महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या करने का आरोप महिला के ही गांव के रहने वाले एक 26 साल के युवक पर है जो वारदात के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि सनकी शराबी युवक लंबे समय से महिला को संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद भी आत्महत्या करने की धमकी दी थी और फोन बंद कर लापता हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
खेत जा रही थी महिला तभी उतारा मौत के घाट
घटना नौगाव थाना इलाके के लुगासी गांव की है जहां रहने वाली 32 साल की विधवा महिला सुमन पटेल की गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि सुमन चारा लेने के लिए खेत पर जा रही थी तभी गांव के ही 26 साल के शराबी युवक अखिलेश पटेल ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और जब सुमन ने विरोध किया तो अखिलेश ने कट्टा निकालकर उस पर फायर कर दिए। सुमन की हत्या करने के बाद आरोपी उसकी लाश को कुएं में फेंकना चाहता था लेकिन सुमन के ससुर ने उसे देख लिया जिसके कारण वो मौके से फरार हो गया।
आत्महत्या की धमकी देकर आरोपी फरार
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अखिलेश बीते कई दिनों से महिला सुमन को संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहा था। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि आरोपी ने खुद भी आत्महत्या करने की धमकी दी है और फोन बंद कर फरार हो गया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है और आरोपी युवक अखिलेश की तलाश में जुट गई है।
देखें वीडियो- पतंग लूटने के चक्कर में दलदल में फंसा बच्चा