छतरपुर

Mahi soni के रोड शो में उमड़ी भीड़, छोटे पर्दे के कलाकारों ने मंच पर किया धमाल

छोटे पर्दे के कलाकारों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

2 min read
Jan 17, 2018
Chhatarpur

छतरपुर। महाराज छत्रसाल की नगरी छतरपुर में मंगलवार का दिन छोटे पर्दे के बाल कलाकारों के नाम रहा। इस दौरान जहां रोड शो निकाला गया तो वहीं ऑडोटोरियम में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान ऑडोटोरियम हाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। ऑडोटोरियम हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता रहा। छोटे-छोटे कलाकारों ने अपनी कला कर प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया।
छतरपुर की नन्हीं कलाकार माही सोनी ने अपना जन्म दिन मनाया। इस दौरान सुबह दस बजे से रोड शो बस स्टैंड से होते हुए चौक बाजार, डाकखाना चौराहा होते हुए दोपहर करीब तीन बजे ऑडोटोरियम पहुंचा। रोड शो के दौरान स्वागत के लिए शहर की सड़कों पर भारी भीड़ एकत्रित रही। लोग शहर की लाड़ली मासूम माही सोनी को एक झलक देखने के लिए बेताब रहे। माही सोनी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद कलाकारों ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। माही सोनी के साथ-साथ सबसे बड़ा कलाकार कार्यक्रम के विजेता विरद त्यागी और वेस्ट एक्टर्स रहीं मनदीन कौर के साथ ही टीकमगढ़ के बाल कवि वेद पस्तोर ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। तो वही गूगल गर्ल दिशा नायक ने सवालों के सटीक जवाब देकर सभी का दिल जीत लिया। वहीं छतरपुर के ३० से अधिक नन्हें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन किया। इस दौरान किसी ने डांस पर परफॉरमेंस दिया तो किसी ने डायलोग से लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान प्रत्येक प्रस्तुति पर ऑडोटोरियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता रहा। आयोजन समिति के प्रमुख राधेश्याम सोनी ने बताया कि छतरपुर के जिन बच्चों ने यहां परफॉरमेंस दिया है उनके वीडियो तैयार कर लिए गए हैं। अब परफॉमेंस के वीडियो को मुंबई भेजा जाएगा। जहां टीवी सीरियर के डारेक्टर इन्हें देखेंगे। इसके बाद जिस भी बच्चे की परफॉरमेंस बेहतर लगेगी उसे मुंबई में काम करने का मौका दिया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Published on:
17 Jan 2018 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर