Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईशानगर में खाद के अवैध भंडारण पर प्रशासन का छापा, गोदाम और घर में रखी 540 बोरी खाद जब्त

ईशानगर में एसडीएम अखिल राठौर के नेतृत्व में की गई छापेमारी में अग्रवाल बंधु (संतोष अग्रवाल और हरिशंकर अग्रवाल) के गोदाम से 540 बोरी खाद का अवैध भंडारण पकड़ा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
raid

अवैध भंडारण पर कार्रवाई करती प्रशासन की टीम

छतरपुर. ईशानगर में एसडीएम अखिल राठौर के नेतृत्व में की गई छापेमारी में अग्रवाल बंधु (संतोष अग्रवाल और हरिशंकर अग्रवाल) के गोदाम से 540 बोरी खाद का अवैध भंडारण पकड़ा गया। कार्रवाई में पाया गया कि गोदाम और घर में डीएपी, एनपीके और यूरिया जैसे उर्वरकों का भारी मात्रा में बिना लाइसेंस भंडारण किया गया था।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में प्रशासन और कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार कर गोदाम को सील कर दिया। अवैध स्टॉक को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। जांच के दौरान एसडीएम ने संतोष अग्रवाल के घर में भी खाद का अवैध स्टॉक पाया। घर में एक युवती की उपस्थिति के कारण उस समय जब्ती की कार्रवाई नहीं हो सकी। रविवार को महिला अधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में घर की तलाशी लेकर अवैध स्टॉक को जब्त किया गया।

कारोबारी हुए फरार


छापेमारी के बाद से कारोबारी संतोष अग्रवाल रहस्यमय तरीके से गायब हैं। पुलिस ने गोदाम और घर पर निगरानी बढ़ा दी है, ताकि स्टॉक को खुर्द-बुर्द होने से रोका जा सके। अवैध रूप से जब्त खाद का सैंपल कृषि विभाग की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। यदि नमूने फेल पाए जाते हैं तो दोषियों पर अलग से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये रहे कार्रवाई में शामिल


छापेमारी में तहसीलदार अरविंद शर्मा, नायब तहसीलदार रामनरेश गौतम, सहायक संचालक कृषि डॉ. सुरेश कुमार पटेल, पटवारी विवेक उपाध्याय और पुलिस बल मौजूद रहे। बिना लाइसेंस खाद का भंडारण करने और कालाबाजारी में लिप्त पाए जाने पर अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। यह कार्रवाई खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने और कृषि उत्पादकों के लिए उर्वरक की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।