कारोबारी हुए फरार
छापेमारी के बाद से कारोबारी संतोष अग्रवाल रहस्यमय तरीके से गायब हैं। पुलिस ने गोदाम और घर पर निगरानी बढ़ा दी है, ताकि स्टॉक को खुर्द-बुर्द होने से रोका जा सके। अवैध रूप से जब्त खाद का सैंपल कृषि विभाग की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। यदि नमूने फेल पाए जाते हैं तो दोषियों पर अलग से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
छापेमारी में तहसीलदार अरविंद शर्मा, नायब तहसीलदार रामनरेश गौतम, सहायक संचालक कृषि डॉ. सुरेश कुमार पटेल, पटवारी विवेक उपाध्याय और पुलिस बल मौजूद रहे। बिना लाइसेंस खाद का भंडारण करने और कालाबाजारी में लिप्त पाए जाने पर अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। यह कार्रवाई खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने और कृषि उत्पादकों के लिए उर्वरक की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।