13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

मारपीट के बाद युवक फंदे पर झूल लगाई फांसी, हुई मौत

परिजनों लगाया मारपीट से आहत होकर आत्महत्या करने का आरोप, कार्रवाई के लिए लगाया जाम

Google source verification

छतरपुर/बकस्वाहा. बकस्वाहा थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी होने के बाद परिजनों ने बकस्वाहा में शव को मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और मारपीट करने से आहत होकर युवक द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही मारपीट करने वाले को गिरफ्तार करने और उसका मकान गिराने की मांग की। करीब दो घंटे तक चले जाम के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खोला गया। जिसके बाद शव का पीएम कराया जा सका।

जानकारी के अनुसार किशनपुरा निवासी अरविंद तिवारी (४५) पिता गंगा प्रसाद तिवारी बीती देर शाम में अज्ञात कारणों के चलते गांव में लगे पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अरविंद तिवारी की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है, जिसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने शव को बकस्वाहा बक स्टैंड के पास सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने अरविंद के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद अरविंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजन बताते हंै कि अरविंद की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। लेकिन सार्वजनिक नहीं हो सका। परिजनों की मांग है कि अरविंद के साथ मारपीट और प्रताडि़त करने वाले लोगों की गिरफ्तारी हो साथ ही बाहर के डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाए। मामले में करीब १२.३० बजे परिजनों द्वारा जाम लगा और पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद २.३० बजे जाम खुल सका। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। वहीं पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। जाम के दौरान एसडीओपी शशांक जैन ने परिजनों को शांत कराया।

ये है मामला

परिजनों ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों द्वारा कई बाद अरविंद के साथ मारपीट की थी। लेकिन गुरुवार को दोपहर बाद करीब ३-३.३० बजे कुछ लोगों ने अरविंद को अपने घर में ले जाकर बुरी तरह से मारपीट की थी। जिससे आहत होकर उसने पास में स्थित एक पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इसकी जानकारी गांव के लोगों ने अरविंद के परिजनों को दी। मौके पर पहुुंची परिजनों ने आनन फानन में अरविंद को फंदे से उतारा,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा था। लेकिन शुक्रवार को दोपहर में परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी, आरोपी का मकान गिराने व बाहरी डॉक्टरों की टीम से पीएम कराने की मांग को लेकर जाम लगा दिया था। परिजनों ने बताया कि ३-४ लोगों ने अरविंद के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी।

इनका कहना है

परिजनों द्वारा जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की जा रही थी, जिसपर जांच के बाद कार्रवाई करने कर आश्वासन दिया गया है। कार्रवाई की जा रही है। जांच और पीएम रिर्पोर्ट में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

शशांक जैन, एसडीओपी, बडामलहरा