इस अभियान का आयोजन जल संसाधन विभाग के निर्देशन में नगर परिषद बड़ामलहरा के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष निशाराजा आनंद सिंह बुंदेला, जनपद अध्यक्ष राघव राजा, एसडीएम आयुष जैन, जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री लता वर्मा, एसडीओ पूजा प्रजापति, तहसीलदार आलोक जैन, सीएमओ उमाशंकर मिश्र सहित अनेक अधिकारी, विभागीय कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
जनजागरूकता कार्यशाला हुई
कार्यक्रम की शुरुआत जल संरक्षण को लेकर एक जनजागरूकता कार्यशाला से हुई, जिसमें जल के वैज्ञानिक उपयोग, संरक्षण की जरूरत और पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन जैसे विषयों पर विचार साझा किए गए। इसके पश्चात कम्मोदपुरा तालाब में श्रमदान करते हुए उपस्थित लोगों ने हाथों में फावड़े और कुदाल लेकर सिल्ट व कचरे को हटाने का काम किया।इस जनभागीदारी ने तालाब को नया जीवन देने का कार्य किया।
जल संरक्षण की शपथ
श्रमदान के अंत में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे जल बचाने के लिए स्वयं भी प्रयास करेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि जल संरक्षण केवल सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि समाज का सामूहिक दायित्व है। जब हर नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बनेगा, तभी जल संकट को स्थायी रूप से दूर किया जा सकेगा।