31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टाफ ने निभाया परिवार का फर्ज, थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई, देखें वीडियो

फूलों से सजाया थाना..टीआई ने निभाई पिता की भूमिका..पुलिस के नवाचार की सभी कर रहे तारीफ..

2 min read
Google source verification
chhatarpur_god_bharai.jpg

छतरपुर. वैसे तो पुलिस थाने का नाम सुनते ही हर कोई सहम सा जाता है लेकिन छतरपुर के एक पुलिस थाने से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो ये बताती हैं कि अब मध्यप्रदेश में पुलिस की छवि बदल रही है। अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस सामाजिक सरोकार के काम भी कर रही है और थाने का स्टाफ परिवार की तरह काम कर रहा है। तस्वीरें छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने की हैं जहां एक महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म पूरे रीति रिवाज के साथ थाने के स्टाफ की मौजूदगी में थाने में ही पूरी की गईं।

थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई
चंदा है तू मेरा सूरज है तू...ओ मेरी आंखों का तारा है तू..ये वो गाना है जो फूलों से सजी दीवारों के बीच बुधवार को छतरपुर के सिटी कोतवाली में गूंज रहा था। थाना किसी रिसॉर्ट की तरह सजा हुआ था और ये सब था थाने में पदस्थ महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा की गोद भराई के कार्यक्रम के लिए। टीकमगढ़ जिले की रहने वाली महिला आरक्षक दिव्या दत्ता के परिजन उनकी गोदभराई के लिए नहीं आ पा रहे थे। जिसकी चिंता उन्होंने अपने थाना स्टाफ के साथियों से जाहिर की थी। फिर क्या था बात टीआई अरविंद सिंह दांगी तक पहुंची और उन्होंने थाने में ही महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा की गोदभराई का कार्यक्रम करने का फैसला लिया। थाने के हॉल को फूलों की तरह सजाया गया और फिर पूरे रीति रिवाज के साथ आरक्षक दिव्या की गोद भराई का कार्यक्रम थाने में हुआ। महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा मेटरनिटी लीव पर जा रही हैं इससे पहले थाना परिवार की ओर से दिया गया ये प्यार उनके लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं था।

देखें वीडियो-

टीआई ने निभाई पिता की भूमिका
थाने में हुई महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा की गोद भराई कार्यक्रम के दौरान थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा जिसने उनके परिवार की भूमिका कार्यक्रम में निभाई। टीआई अरविंद सिंह दांगी ने जहां पिता की भूमिका निभाते हुए दिव्या मिश्रा की गोद भराई की तो वहीं उनकी पत्नी ने मां की भूमिका निभाई। बाकी स्टाफ भाई-बहनों के रूप में मौजूद रहा और गोद भराई के दौरान हर किसी ने दिव्या को कुछ न कुछ उपहार व नेक दिया। पुलिस थाने में हुई महिला आरक्षक की गोद भराई की इस रस्म की पूरे शहर में चर्चा हो रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

देखें वीडियो-

Story Loader