Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मान्यता: 800 साल पुरानी अबार माता दूर करती है जीवन के क्लेश

जिले के रामटौरिया में 800 साल पुराना अबार माता का मंदिर लोगों की आस्था का बड़ा केन्द्र हैं। मान्यता है कि मंदिर आने से जीवन के सारे क्लेश दूर हो जाते हैं.। इस मंदिर में एक चट्टान मौजूद है, जिसके बारे में कहा जाता है कि कुछ समय पहले तक ये केवल कुछ फीट की थी। लेकिन धीरे-धीरे इसका आकार बढ़ते-बढ़ते आज क रीब सत्तर फीट तक पहुंच चुका है।

2 min read
Google source verification
avar mata

अबार माता मंदिर

छतरपुर/बड़ामलहरा. जिले के रामटौरिया में 800 साल पुराना अबार माता का मंदिर लोगों की आस्था का बड़ा केन्द्र हैं। मान्यता है कि मंदिर आने से जीवन के सारे क्लेश दूर हो जाते हैं.। इस मंदिर में एक चट्टान मौजूद है, जिसके बारे में कहा जाता है कि कुछ समय पहले तक ये केवल कुछ फीट की थी। लेकिन धीरे-धीरे इसका आकार बढ़ते-बढ़ते आज क रीब सत्तर फीट तक पहुंच चुका है। कहा जाता है कि इस चट्टान को छूने से ही नि:संतान को संतान की प्राप्ति हो जाती है। लोग इस चट्टान का जुड़ाव भगवान शिव से मानते हैं क्योंकि कहा जाता है कि हर महाशिवरात्रि के दिन इसकी लंबाई एक तिल के बराबर बढ़ जाती है।

शक्ति का होता है अहसास


मान्यता है कि आल्हा उदल महोबा से माधौगढ़ जाते वक्त जब अबार माता पहुंचे तो उन्हें अबेर हो गई। जिसका अर्थ बुंदेलखंडी में शाम गहराना होता है। जिसके चलते उन्होंने यहीं पर अपना डेरा डाल दिया और हर रोज की तरह रात में जब अपनी आराध्य देवी का आह्वान किया तो मां ने उन्हें दर्शन दिए। बाद में उन्होंने यहां उनका मंदिर बनवा दिया और ये अबार माता के नाम से प्रसिद्ध हुईं। फिर चंदेल शासन काल के दौरान एक बार उनके लड़ाका सरदार यहां आए. वे यहां रास्ता भटक गए और उन्होंने इसी जंगल में विश्राम किया. यहां उन्हें किसी शाक्ति का अहसास हुआ तो उन्होंने उसकी तलाश की और उन्हें यहां देवीजी का मंदिर मिला।

नवरात्रि में हर दिन आते है 50 हजार से 1 लाख लोग


अबार माता मंदिर में आम दिनों में रोजाना 2 हजार लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर पहुंचने वालो में छतरपुर जिले के अलावा टीकमगढ़, सागर, दमोह के श्रद्धालु भी आते हैं। छतरपुर जिला मुख्यालय से 105 और बड़ामलहरा विकासखंड मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर रामटौरिया के पास अबार माता का मंदिर स्थिति है, जहां जाने के लिए बस,टैक्सी सुविधा उपलब्ध हैं।

पंचमी व अष्टमी को होता है विशेष श्रंगार


नवरात्रि में अबार माता का हर दिन श्रंगार होता है। पंचमी और अष्टमी को विशेष श्रंगार किया जाता है। वहीं वैसाख माह की नवरात्रि में दस दिन तक विशेष मेला लगता है। हालांकि शारदीय नवरात्रि पर भी मेले जैसा माहौल रहता है, लेकिन वैसाख माह का मेला प्रसिद्ध है।


बड़ी खबरें

View All

छतरपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग