30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश छोड़कर नहीं भाग पाएगा छतरपुर पत्थरबाजी का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली

Chhatarpur police stone pelting case: छतरपुर पुलिस स्टेशन पर पत्थरबाजी की घटना के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के खिलाफ जारी हुए लुक आउट सर्कुलर...।

less than 1 minute read
Google source verification
Chhatarpur police stone pelting case

Chhatarpur police stone pelting case: मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस स्टेशन पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद तरफ जहां सियासत गर्माई हुई तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन इस घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। आरोपी के आलीशान बंगले और गाड़ियों पर बुलडोजर चलाने के बाद अब घटना के मुख्य आरोपी शहजाद अली के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन अंदेशा है कि आरोपी शहजाद अली देश छोड़कर भाग सकता है।

देश छोड़कर नहीं भाग पाएगा आरोपी शहजाद

छतरपुर पुलिस स्टेशन पर ही पथराव की घटना के दौरान भीड़ का नेतृत्व करने वाला शहजाद अली अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस लगातार उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। क्योंकि शहजाद के पास पोसपोर्ट भी है इसलिए अंदेशा है कि वो देश छोड़कर भाग सकता है इसके कारण पुलिस ने सभी एयरपोर्ट पर लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है। बता दें कि कांड के बाद वीडियो जारी करने वाले हाजी शहजाद के करोड़ों के आलीशान बंगले को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही जमींदोज कर दिया था।

आरोपी मौलाना इरफान की निकली हेकड़ी

वहीं दूसरी तरफ पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पत्थरबाजी के अन्य आरोपी मौलाना इरफान की हेकड़ी निकल गई है। जो मौलाना इरफान घटना से पहले लोगों को थाने पर ज्यादा ज्यादा संख्या में आने के लिए भड़का रहा था वो अब कह रहा है कि भीड़ ने पत्थर बरसाए और सजा हम भुगत रहे हैं। मौलाना के पहले और अब के बयान देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- छतरपुर पत्थरबाजी के आरोपी मौलाना इरफान की निकली हेकड़ी, वीडियो में देखें पहले और अब के बयान