13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौवीं और ग्यारहवीं के सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों को भी जनरल प्रमोशन, फेल को नहीं लाभ

नौवीं और ग्यारहवीं के सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों को भी जनरल प्रमोशन, फेल को नहीं लाभ

2 min read
Google source verification
MSBU UG Result

University

छतरपुर. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के जनरल प्रमोशन के बाद अब शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 और 11 के ऐसे विद्यार्थियों को भी जनरल प्रमोशन दे दिया हैं, जिन्हें परिणाम में सप्लीमेंट्री आई थी। हालांकि, अभी तक जिले में कितने विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई थी, यह आंकड़े नहीं आ पाए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि जिले में कक्षा नौवीं में 27 हजार 846 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 16271 परीक्षार्थियों ने पास किया है। रिजल्ट 58 प्रतिशत रहा है। जबकि 42 प्रतिशत फेल और पूरक है। इनमें से जितनी संख्या में पूरक विद्यार्थियों की सामने आएगी, वह भी प्रोन्नत होकर पास हो जाएंगे। इसी तरह ग्यारहवीं में 12 हजार 663 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 11122 ने पास किया है। रिजल्ट 87.8 रहा है। जबकि 12.2 प्रतिशत फेल व पूरक रहे हैं। नौवीं की तरह ग्यारहवीं में भी पूरक विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा।
इस आदेश के तहत जारी होगा रिजल्ट
समस्त शासकीय हाई व हायर सेकंडरी विद्यालयों में सत्र 2019-2020 के कक्षा 9वीं और 11वीं के 2& मार्च को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों को इस अप्रत्याशित संक्रमण काल में प्रोन्नत कर उत्तीर्ण घोषित किया जाए। साथ ही सभी अशासकीय विद्यालयों में जहां 19 मार्च अथवा उससे पहले 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं तथा परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हों अथवा न किए गए हों, 9वीं व 11वीं के सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत (जनरल प्रमोशन) कर उत्तीर्ण घोषित किया जाए। पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों को यथा स्थिति में कक्षा 9वीं से 10वीं तथा कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं में प्रवेश मान्य किया जाए, जिससे विद्यार्थी एकाग्रचित्त होकर अगली कक्षा की तैयारी प्रारंभ कर सकें।
सभी स्कूलों के ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा फल प्रगति-पत्रक, अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र में वार्षिक परीक्षा परिणाम के समक्ष प्रोन्नत (जनरल प्रमोशन) के संबंध में पृथक रंग की स्याही से या सील द्वारा अंकित करते हुए प्राचार्य अथवा संकुल प्राचार्य की पदमुद्रा सहित हस्ताक्षर किए जाएं। पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों को इस संबंध में सूचित कर उन्हें अगली कक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप डिजी लेप में जोड़कर अगली कक्षा की पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।