महिला की हत्या व उसके मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
छतरपुर. छतरपुर के गुलाबगंज थाना इलाके के राजपुरा में महिला की हत्या व उसके दो मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला किए जाने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 5 दिन में खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात को महिला के पति के ही दोस्त ने अंजाम दिया था जो अब जेल की सलाखों के पीछे है। आरोपी महिला का रेप करना चाहता था लेकिन जब महिला के विरोध के कारण वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया तो उसने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी थी और महिला के दोनों बच्चों को भी जान से मारने के इरादे से हंसिये से उन पर हमला किया था।
6 फरवरी की रात को हुई थी सनसनीखेज वारदात
एसपी सचिन शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 फरवरी की रात राजपुरा गांव के रहने वाले हरलाल यादव ने पुलिस को सूचना दी थी कि किसी ने घर में उसकी पत्नी की हत्या कर दी है और उसके दोनों बच्चे 4 साल का बेटा टिंकू व 8 महीने की बेटी प्रिंसी लहूलुहान हालत में घर पर पड़े हुए हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसके बाद गंभीर रुप से घायल दोनों बच्चों को अस्पताल भेजा था। घायल बच्ची का जिला अस्पताल व घायल बेटे का ग्वालियर में इलाज चल रहा है। घटनास्थल की जांच डॉग स्कवॉड व एफएसएल टीम से भी कराई गई थी।
देखें वीडियो-
जबरदस्ती नहीं कर पाया तो मार डाला
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो गांव के ही रहने वाले गौरीशंकर राजपूत के चेहरे पर खरोंच के निशान देख पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर गौरीशंकर को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी गौरीशंकर ने पुलिस को बताया कि हरलाल की पत्नी पर उसकी नीयत बिगड़ गई थी और वो उसके साथ संबंध बनाना चाहता था। हरलाल ने कुछ दिन पहले ही नया ट्रेक्टर भी लिया था इसलिए उसने पार्टी देने के बहाने महिला के पति हरलाल को अपने घर बुलाया और उसे शराब पिलाई। जब हरलाल शराब के नशे में धुत हो गया तो आरोपी गौरीशंकर हरलाल के घर पहुंचा और उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। लेकिन महिला ने विरोध किया और उसका मुंह, नाक, गर्दन व चेहरा नोंच दिया, जिसके बाद उसने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और घर पर मौजूद दोनों बच्चों पर भी हंसिये से वार कर उन्हें मारना चाहा। वो सभी को मरा मानकर घर से भाग गया और वापस पार्टी में शामिल हो गया था।
देखें वीडियो- बाइक के इंजन में घुसा उड़ने वाला सांप