6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाशीय बिजली गिरने से हो रही मौतें, जान बचाने इन बातों का रखें ध्यान

कुछ बातों का ध्यान रखकर आकाशीय बिजली से बच सकते हैं।

2 min read
Google source verification
आकाशीय बिजली गिरने से हो रही मौतें, जान बचाने इन बातों का रखें ध्यान

आकाशीय बिजली गिरने से हो रही मौतें, जान बचाने इन बातों का रखें ध्यान

छतरपुर. बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने के कारण हर साल कई लोगों की मौतें होती हैं, इसलिए इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहती है, अगर आप भी बारिश के मौसम में घर से बाहर हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आकाशीय बिजली से बच सकते हैं। इस बार भी बारिश के मौसम की शुरूआत के साथ ही कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौतें हुई हैं, कल ही छतरपुर जिले में एक बच्चे की मौत और एक घायल हो चुका है, मौसम विभाग की आकाशीय बिजली से बचने के लिए अलर्ट करता है।

ईशानगर में एक की मौत, एक घायल
ईशानगर थाना क्षेत्र के गहरवार गांव में सगुनियां तालाब के पास खेल रहे बच्चों के पास आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर एक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार ईशानगर थाना अंतर्गत ग्राम गहरवार के सगुनियां तालाब के किनारे बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से वहां पर खेल रहे प्रिंस रैकवार (13) निवासी छतरपुर की मौके पर मौत हो गई। जब कि उसके साथ में मामा का लड़का मनोज रैकवार (17) पिता राजू रैकवार निवासी गहरवार सगुनियां गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में 108 व ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईशानगर लाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्रिंस रैकवार को मृत घोषित कर दिया व मनोज रैकवार को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें : किसानों के लिए खुशखबरी-अब 31 जुलाई तक करवा सकते हैं इन फसलों का बीमा

आकाशीय बिजली से बचने के उपाय

-बादलों की गडग़ड़ाहट के दौरान सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
-जब बिजली कड़क रही हो, तब बिजली के उपकरणों से दूर रहें।
-पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।
-बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल और टेलिफोन से दूरी बनाएं।
-घर की खिड़कियां दरवाजे बंद रखें और गेलरी व बरामदें में जाने से बचें।
-पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए भूलकर भी पेड़ों के नीचे नहीं खड़े हों।
-बिजली गिरते समय लंबी और ऊंची बिल्डिंगों के नीचे जाकर खड़े नहीं हों।
-अगर आप सफर कर रहे हैं, तो आप जिस वाहन में बैठे हैं, उसी में बैठे रहें।
-अगर आप नदी, तलाब या स्विमिंग पुल में हैं तो तुरंत बाहर आकर सुरक्षित स्थान पर जाएं।
-अगर किसी को बिजली का झटका लग गया है, तो उसे सीपीआर, कार्डियो पल्मोनरी रेसिटेंशन आदि प्रकार से सांस दें।
-इसी के साथ ही तुरंत प्राथमिक उपचार कराएं।