हनुमंत कथा और दिव्य दरबार के कारण देशभर में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लंदन में अंग्रेजों को करारा जवाब दिया, कथा के दौरान उन्होंने कहा कि अब कोहिनूर हीरा लेकर ही वापस भारत आएंगे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंदन में चल रही हनुमंत कथा के दौरान अंग्रेजों को करारा जवाब देते नजर आए, उन्होंने उनके मुंह पर कहा कि एक समय था, जब इनके दादा परदादा भारत आए थे, और उनके लेक्चर हमारे दादा परदादा सुनते थे, अब हम यहां आए हैं तो हमारी सुनना इनकी मजबूरी है। पंडित शास्त्री ने यह भी कहा कि अब हम कोहिनूर हीरा लेकर ही जाएंगे। हालांकि ये बात उन्होंने मजाकिया अंदाज में कही है।
सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, दरअसल ये वीडियो इंग्लैंड की राजधानी लंदन में आयोजित हनुमंत कथा के दौरान का है, जिसमें पंडित शास्त्री कह रहे हैं कि हमें भारत से लोग फोन कर रहे हैं कि कब आओगे, तो मैंने कहा कि चिंता मत करो कोहिनूर हीरा लेकर ही आएंगे।
आपको बतादें कि कोहिनूर हीरा विश्व का सबसे बड़ा हीरा माना जाता है, ये हीरा भारत की गोलकुंडा खान से निकाला गया था, ये हीरा कई मुगल और फारसी शासकों से होता हुआ उस समय ब्रिटिश शासन द्वारा अपने अधिकार में ले लिया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बेंजामिन डिजराएली ने महारानी विक्टोरिया को 1877 में भारत की सम्राज्ञी घोषित किया था, पंडित धीरेंद्र शास्त्री इसी कोहिनूर हीरे को वापस भारत लाने की बात कहते हुए नजर आए।
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा और सनातन धर्म को बढ़ावा देने के चलते देशभर में जाने जाते हैं, वे कथा के दौरान ही दिव्य दरबार भी लगाते हैं, वे बागेश्वर बालाजी का नाम लेकर लोगों से बगैर पूछे उनके बारे में भूत, भविष्य और वर्तमान बता देते हैं, वे पर्चा लिखाकर लोगों की समस्याएं और उनका हल बताते हैं, यही कारण है कि उनके देशभर में भक्त हो गए हैं, उनकी कथा जहां भी होती है, लाखों की संख्या में भक्त वहां पहुंचते हैं।