ये गांव होंगे शामिल
नगर निगम बनाए जाने के लिए नगर पालिका छतरपुर, बगौता का आंशिक भाग, अमानगंज, बकायन, पठापुर, नारायणपुरा, सौरा, मुवासी, सरानी, बरकोंहा, चंद्रपुरा, पलौठा, मौराहा, गुरैया, ढड़ारी, ललौनी, गौरगांय, कैड़ी, हमां, टड़ेरा, गठेवरा, देरी, रगौलिया समेत धमौरा को शामिल किया गया है। एसडीएम ने शासन द्वारा तय किए गए पैरामीटर के आधार पर यह प्रस्ताव तैयार किया है। इन गांवों को जोडऩे के जनसंख्या 3 लाख 62 हजार 333 हो गई है।
3 लाख से अधिक की आबादी जरूरी
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार नगर निगम के लिए 3 लाख से अधिक की आबादी के लिए क्राइटेरिया तय किया गया है। इसके चलते एसडीएम ने 25 गांवों को चिह्नित कर यह प्रस्ताव तैयार किया है। नगर निगम के प्रस्ताव में जनसंख्या के क्राइटेरिया को पूर्ण करते हुए एसडीएम ने पंचायत स्तर की कार्रवाई को भी पूर्ण कर लिया है।
नगर निगम के लिए प्रस्ताव तैयार
शासन स्तर से नगर निगम की कार्रवाई प्रारंभ किए जाने की अनुशंसा प्राप्त होने के बाद इसके लिए प्रस्ताव कर लिया गया है। प्रस्ताव में शहर की सीमा से लगे 25 गांवों को चिह्नित कर शासन द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया को पूर्ण कर लिया गया है।
अखिल राठौर, एसडीएम, छतरपुर