- होली पर सक्रिय हुआ खाद्य एवं औषधी प्रशासन का अमला, रिपोर्ट आने से पहले खप जाएगी खाद्य सामग्री
छतरपुर. होली के त्योहार के चलते फूड सेफ्टी और राजस्व विभाग की टीम ने 21 स्थानों पर दबिश देकर खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की है। कलक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर फूड सेफ्टी की टीम ने खाद्य पदार्थ के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। फूड सेफ्टी ऑफिसर का कहना है कि प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम ने यह कार्रवाई मिलावट से मुक्ति के अभियान के तहत की है। टीम ने शहर के बस स्टैंड में टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मिलावट के संदेह पर 70 किलोग्राम मावा भी जब्त किया है। तहसीदार सुनील वर्मा ने बताया कि यह मावा किसके द्वारा लाया गया है, यह पता नहीं चला, जिसकी जांच की जा रही है।
यहां से लिए सैंपल
मां लक्ष्मी दूध डेयरी से मिल्क, जटाशंकर स्वीट्स, मोदी स्वीट्स, बरसइया मेवा भंडार सहित पठापुर रोड़ के कान्हा दूध डेयरी मिल्क, शिवी दूध डेयरी से मिल्क, खजुराहो लक्ष्मण दूध डेयरी से पनीर और दही, श्रीराम बेकरी स्वीट्स से खोवा बर्फी के सैंपल एकत्रित किए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे ने भी देशी घी व मिल्क क्रीम, स्वीट्स आदि दुकानों के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नौगांव में पूरन हलवाई की दुकान से खोवे के पेड़े, कृष्णा स्वीट्स से बेसन के लड्डू, टनाटन खोवा भंडार से खोवा के नमूने लिए हैं। इसके साथ महाराजपुर में चौरसिया मिष्ठान भंडार, रामश्याम मिष्ठान भंडार से लस्सी, श्री कृष्णा स्वीट्स से मलाई बर्फी के सैंपल लिए है। टीम ने हरपालपुर में शिव मिष्ठान भंडार से खोवा और रामराजा मिष्ठान खोवा के पेड़े के नमूने लिए।
देर से सैंपल, खप जाएगा अमानक खाद्य
त्योहार पर लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ न हो इसके लिए जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधी विभाग खाद्य सामग्री की सैंपलिंग करता है। लेकिन इस बार ये सैंपल ठीक होली के एक दिन पहले लिए गए। ऐसे में अमानक खाद्य पदार्थ बाजार में खपने के बाद रिपोर्ट आने से लोगों की सेहत को नुकसान को रोका नहीं जा सकता है। खाद्य सुरक्षा को लेकर विभागीय लापरवापी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है।