30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौगांव में पूर्व विधायक को कट्टा दिखाकर धमकाया, पड़ोसी के घर में फायरिंग कर भागे बाइक सवार

नवविवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने हत्या के आरोप लगाकर अस्पताल में किया हंगामा, उसके बाद फायरिंग की हुई घटना पुलिस ने छतरपुर निवासी 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, मृतिका के परिजनों के आरोप की भी हो रही जांच

2 min read
Google source verification
Case filed against 5 people

Case filed against 5 people

नौगांव। सोमवार को नौगांव के जवाहर चौक के समीप दोपहर लगभग दो बजे दो बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहां रहने वाले भाजपा के पूर्व विधायक गुड्डन पाठक के पड़ोसी राहिल बजाज के घर में घुसकर तीन राउण्ड फायरिंग कर भाग रहे थे, इस दौरान जब पूर्व विधायक ने घर से निकलकर बदमाशों को रोकना चाहा तो बदमाशों ने पूर्व विधायक को भी कट्टा दिखाया और उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मौके से भाग गए। शहर के बीचोंबीच मुख्य बाजार वाले हिस्से में हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में पूरा बाजार बंद हो गया और आसपास के लोग पूर्व विधायक के घर के समीप जमा होने लगे।
क्या है मामला
दरअसल रविवार की रात पूर्व विधायक के पड़ोसी राजू बजाज की पुत्रवधू रिजवाना खातून पत्नी राहिल बजाज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका रिजवाना का मायका छतरपुर में है। छतरपुर के सबनीगर मोहल्ले में रहने वाले रिजवाना के परिजन रविवार की रात को ही अस्पताल पहुंच गए थे और उन्होंने ससुराल पक्ष पर 10 लाख रूपए का दहेज मांगने एवं दहेज न देने पर अपनी पुत्री की हत्या के आरोप लगाए थे। इस हंगामे के बाद सोमवार को मृतिका का तीन डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. विक्रम राजपूत एवं बीएमओ रविन्द्र पटेल ने पोस्टमार्टम के बाद मृत शरीर को पुलिस अभिरक्षा में मायके पक्ष को सौंप दिया। मायके पक्ष के लोगों ने शव एवं अपनी बेटी के डेढ़ साल के पुत्र को साथ में लिया और छतरपुर आ गए। इधर, दोपहर करीब दो बजे दो बाइकों पर सवार होकर पांच लोग राजू बजाज के दरवाजे पहुंचे । बजाज परिवार के लोग घर से नहीं निकले तो बदमाशों ने घर की ओर फायर शुरू कर दिए। पूर्व विधायक गुड्डन पाठक ने जैसे ही फायरिंग की आवाज सुनी वे बाहर निकले और बदमाशों को फायरिंग के लिए रोकने लगे। इस पर बदमाशों ने उन्हें भी कट्टा दिखाया और गाली-गलौच कर भाग जाने के लिए कहा। पूर्व विधायक ने बदमाशों का रूख देखा तो वे भी मौके से निकल आए। कुछ देर बाद आरोपी गाली-गलौच करते हुए मौके से फरार हो गए।
नौगांव में सनसनी, प्रशासन सहित पांच थानों की पुलिस पहुंची
नौगांव में मुख्य बाजार के इस हिस्से में पहली बार हुई इस तरह की वारदात के बाद सनसनी फैल गई। जिस इलाके में पूर्व विधायक गुड्डन पाठक रहते हैं। इसी जगह कांग्रेस नेता संजय अग्रिहोत्री कुछ दूरी पर दौलत तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिकों के घर हैं। घटना के बाद लोगों ने इकट्ठे होकर इसका विरोध शुरू कर दिया जिसके बाद एसडीएम बीबी गंगेले, एसडीओपी एसएन बघेल, टीआई बैजनाथ शर्मा सहित हरपालपुर, अलीपुरा, नौैगांव, गर्रोली और लुगासी की पुलिस भी यहां पहुंच गई। पुलिस ने घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। यहां से तीन कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए गए।
पुलिस ने किया 307 का मुकदमा, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में राहिल के चाचा एजाज खान की रिपोर्ट पर आरोपी राजा खान, सद्दाम खान, मिंटू खान, अय्यूब खान, मक्कू खान सभी निवासी छतरपुर के विरूद्ध धारा 307, 294, 506बी का अपराध पंजीबद्ध किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं इसके पूर्व मृतिका रिजवाना खातून के पिता शेख सलीम ने भी ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया था। इस आवेदन में पति राहिल, ससुर राजू, भाई हाशिम, चाचा एजाज एवं एजाज की पत्नी पर प्रताडऩा और हत्या के आरेाप लगाए गए हैं। पुलिस इस आवेदन की जांच कर रही है।

Story Loader