16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, UP निवासी 2 बाइक सवारों की मौत

झांसी - मिर्ज़ापुर रोड पर गुरुवार को एक कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
News

कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, UP के रहने वाले 2 बाइक सवारों की मौत

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले हरपालपुर नगर से 4 किमी दूर सौरा गॉव के पास गढ़ों तिहारे पर एनएच 339 झांसी - मिर्ज़ापुर रोड पर गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे एक कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी, एक बाइक सवार मौके पर तो दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि, शनिवार सुबह 10 बजे गढ़ो रोड से बाइक सवार तेज़ रफ़्तार में बाइक चलाते हुए एमएच पर हरपालपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने आगे अचानक आ जाने पर बाइक को जोरदार टक्कर मारी है। 100 फीट तक बाइक सवारों को कार घसीटकर ले गई। टक्कर बाइक कार के परख्च्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- ओवरटेक करते समय ट्रक से जा भिड़ी कार, 3 लोगों की स्पॉट पर मौत, 7 की हालत गंभीर


एक की स्पॉट पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोबकंठ थाना अंतगर्त ग्राम गढ़ो निवासी 52 वर्षीय मलखान पिता आलम कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक मुन्ना लाल पिता गोटी साहू जो बाइक चला रहा था कि अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस में लगा दी आग


कार चालक मौके से फरार

कार टकराने के कार का एयर बैग खुल गया, जिससे कार चालक को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं, लेकिन हादसे के बाद वो मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बाइक का अगला शाकअप टूट गया। वहीं, कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थाना पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे लेकर पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिये नौगॉव भेज दिया वही कार चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है।